
शासकीय प्राथमिक कन्या शाला शिवनंदनपुर में बाल मेला एवं डी. ए. वी. विश्रामपुर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय प्राथमिक कन्या शाला शिवनंदनपुर में बाल मेला एवं डी. ए. वी. विश्रामपुर मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर, चाचा नेहरू की जन्मदिन बाल दिवस के अवसर पर डी ए वी पब्लिक स्कूल में बिश्रामपुर में विद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर बाल दिवस का आयोजन किया गया।
विद्यालय प्राचार्य एच. के. पाठक ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में समस्त विद्यालय परिवार को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंडित नेहरू बच्चों से अत्यधिक प्रेम करते थे इसलिए बच्चे भी प्यार से उन्हें चाचा नेहरू कहकर संबोधित करते थे । बच्चे देश के भविष्य एवं कर्णधार होते हैं। उनकी शिक्षा , स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हम सभी का नैतिक दायित्व है। उनके सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी को हमेशा तत्पर रहना चाहिए । विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डॉक्टर अमित सक्सेना ने समस्त विद्यालय परिवार को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा छठवी के छात्र – छात्राओं द्वारा ‘बच्चे मन के सच्चे’ गीत पर आकर्षक सामूहिक गान प्रस्तुत किया गया । विद्यालय की शिक्षिकाओं के द्वारा ‘बच्चे तुम तकदीर हो’ गीत की मनोरम सामूहिक प्रस्तुति की गई। कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया । विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन एवं मनोविनोद के लिए खो – खो मैच एवं अध्यापकों और कक्षा बारहवीं के छात्रों के बीच क्रिकेट मैच आयोजित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में क्रीड़ा शिक्षक पी के वैद्य , खेल शिक्षिका श्रीमती चित्रावती मिश्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी एल. आर. साहू , समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओ एवं सभी स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा सृष्टि झा एवं अध्यापिका अनीता वर्मा ने किया। *बाल दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला कन्या शिवनंदनपुर में बाल मेले का आयोजन
विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा मनमोहक स्टॉल लगाए गए जिसमें पानीपुरी समोसा पोहा गुजिया झालमुड़ी लिट्टी चोखा चाउमीन इडली सांभर बड़ा सोनपापड़ी ढोकला और अन्य बहुत से खाने वाले वस्तुओं को स्टाल में शामिल किया गया था।
स्टॉल का विधिवत शुभारंभ ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर की सरपंच श्रीमती विमला देवी,सहायक परियोजना अधिकारी श्री सोमनाथ चौबे ,विकासखंड सूरजपुर बीआरसीसी श्री मनोज कुमार मंडल एबीईओ श्री सुनील कुमार पोर्ते बीआरपी श्री सुदर्शन राजवाड़े, श्री हर्ष नारायण शर्मा, सूरजपुर संकुल समन्वयक श्री अनुराग सिंह बघेल सूरजपुर के मध्यान भोजन शाखा प्रभारी श्री सूरज सोनी एवं श्री मुन्ना सोनी के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया ।तत्पश्चात पंडित नेहरू को याद करते हुए उनके द्वारा बच्चों को पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के बारे में बताया गया एवं बाल दिवस पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के उपसरपंच श्री कृष्ण कुमार अग्रवाल (बल्लू )वार्ड पंच एवं विधायक प्रतिनिधि राम लाल सोनी वार्ड क्रमांक 1व 19 के पंच के प्रतिनिधि के रूप में रजा अंसारी एवं राजू शामिल हुए।
इस अवसर पर विद्यालय संस्था प्रमुख श्रीमती दयामणी लकड़ा, श्रीमती नमीता निगम ,कु. मनीषा एवं श्रीमती संजू के साथ-साथ संकुल समन्वयक गौरी शंकर पांडे के अलावा संकुल के सभी विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं एवं बच्चों के साथ-साथ एसएमसी के सदस्य भी शामिल हुए।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा बच्चों को फल चॉकलेट एवं कुछ बच्चों के स्टॉल पर अपनी ओर से नाश्ता कराया गया।