
बाल कैबिनेट मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई गई
बाल कैबिनेट मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई गई
विद्यालय के पूर्व प्रधानमंत्री अंजू रजवाड़े ने दिलाई शपथ
गोपाल सिंह विद्रोही // बिश्रामपुर सूरजपुर – क्षेत्र के प्रथम बस्तामुक्त विद्यालय शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला रुनियाडीह के अध्यक्ष ईको एवं युथ क्लब तथा बाल कैबिनेट के मंत्रियों को बारी-बारी से संस्था की पूर्व प्रधानमंत्री कुमारी अंजू राजवाड़े आत्मजा श्री अमर साय राजवाड़े द्वारा शपथ दिलाई गयी। संस्था प्रमुख सीमांचल त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि संस्था के बाल कैबिनेट का गठन बैठक आयोजित कर सर्व सहमति से कराया गया था जबकि अध्यक्ष ईको एवं युथ क्लब का चयन लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरुप मतदान के माध्यम से कराया गया, जिसमें करन विश्वकर्मा विजयी घोषित किए गए थे। आज संस्था के बाल कैबिनेट में प्रधानमंत्री पद पर रजनी विश्वकर्मा, उप प्रधानमंत्री देव सिंह, खेल मंत्री समीर देवांगन, शिक्षा मंत्री बुधियारो राजवाड़े, सांस्कृतिक मंत्री रुपा विश्वकर्मा, बागवानी मंत्री सुनीता राजवाड़े, अनुशासन मंत्री रिंकी राजवाड़े, स्वच्छता मंत्री निकीता विश्वकर्मा, पेयजल मंत्री वर्षा सिंह टेकाम, पुस्तकालय मंत्री कलावती राजवाड़े तथा करन विश्वकर्मा को अध्यक्ष ईको एवं युथ क्लब पद की शपथ में सदैव अनुशासन में रहते हुए बाल कैबिनेट के नियमों का पालन करने, विद्यालय विकास में सदैव अपना योगदान देने व विद्यालयीन संपत्ति की रक्षा करने शपथ दिलाई गई। इस दौरान संस्था के पदस्थ शिक्षक श्रीमती एम. टोप्पो, रिजवान अंसारी तथा मध्याह्न भोजन सहायिका श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े व नान दईया उपस्थित रहे। आज शपथ ग्रहण पश्चात बाल कैबिनेट की बैठक कैबिनेट प्रधानमंत्री रजनी विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें मुख्य रूप से प्रतिदिन सभी बच्चों को विद्यालय आने व आगामी 6 अगस्त को संकुल स्तरीय पालक-शिक्षक मेगा सम्मेलन का आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल रामनगर में 11:00 बजे से आयोजित होने तथा शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के समस्त सदस्यों को रामनगर हायर सेकेंडरी स्कूल मे निर्धारित समय पूर्व उपस्थित होकर बच्चों की शैक्षिक प्रगति से अवगत होने की बात कही गई। कैबिनेट के सभी मंत्रियों द्वारा अपने पालकों को उक्त पालक- शिक्षक मेगा सम्मेलन में भेजने की बात स्वीकार की गई। बच्चों का मुंह मीठा कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।