
सीतापुर विधायक एवम सरगुजा कलेक्टर की उपस्थिति में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर!
सीतापुर विधायक एवम सरगुजा कलेक्टर की उपस्थिति में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित बतौली ब्लॉक के ग्राम पोकसरी में!
आज जिला प्रशासन सरगुजा द्वारा बतौली ब्लॉक के ग्राम पंचायत पोकसरी में वृहद जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया,
जिसमें सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय रामकुमार टोप्पो, सरगुजा कलेक्टर श्री विलास भोसकर के साथ सरगुजा के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे,इस जनसमस्या निवारण शिविर में लगभग 25 सरकारी विभागों ने अपना स्टाल लगाकर लोगों की समस्या एवम मांग से संबंधित आवेदन लिया और जो समस्या तत्काल निराकृत हो सकती थीं उनका तत्काल निराकरण किया गया,,
इस जनसमस्या निवारण शिविर में बतौली मण्डल के नागरिक भरी संख्या में पहुंचे थे,,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी एवम सरगुजा कलेक्टर श्री विलास भोसकर जी का स्वागत सीतापुर एसडीएम श्री रवि राही जी ने किया,,कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा ,एवम राष्ट्र गान के उपरांत हुई,
सभी विभागों के सदस्य ने,अपने विभागों की योजनाओं, कार्यो को लेकर वाचन किया,,कार्यक्रम में शामिल लोगों ने अपनी समस्या और मांग को लेकर आवेदन संबंधित विभाग के स्टाल में जमा किया,,विभागों द्वारा 322 लाभान्वित हितग्राहियों को अनेक प्रकार का सामान जैसे पानी सिंचाई हेतु डीजल पंप आदि प्रदान किया,,सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने लोगों को संबोधित करते हुए,सीतापुर के विकाश के लिए अपने बनाए सिद्धांत sssvr का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा ,सुरक्षा ,सुशासन, विकास और रोजगार को लेकर मैं काम कर रहा हूं, इसमें सबसे ज्यादा महत्व मैने शिक्षा को दिया है,
अगर बच्चे शिक्षित होंगे तो समाज शिक्षित होगा और समाज शिक्षित होगा तो क्षेत्र का भरपूर विकाश होगा ,