
Ambikapur News : सरगुजा पुलिस द्वारा संचालित नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत् जागरूक किया गया…..
सरगुजा पुलिस द्वारा संचालित नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत् जागरूक किया गया…..
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// सरगुजा पुलिस द्वारा संचालित नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत् सरगुजा पुलिस अधीक्षक के मार्ग दर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में नवा बिहान अभियान के सदस्यों के द्वारा ग्राम बकिरमा में साई बाबा आर्दश महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित शिविर में स्वयं सेवकों को जागरूक किया गया।
सर्वप्रथम आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा विवेक शुक्ला, विशिष्ठ अतिथि मंगल पाण्डेय वरिष्ट समाज सेवी निर्देशक चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं विशिष्ठ अतिथि अनिल कुमार मिश्रा मुख्य कार्यकारी छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान अम्बिकापुर के द्वारा विवेकान्द के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत् पश्चात् स्वयं सेवकों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के द्वारा युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत आवश्यक हैं। स्व मूल्यांकन सतत् करते रहना चाहिए। सफलता एक दिन अवश्य मिलेगी। इसके साथ ही युवाओं को नशे से दूर रहने व उसके दुरगामी परिणामों पर चर्चा किया गया।
इसी क्रम में मंगल पाण्डेय के द्वारा ग्रामीण विकास में युवाओं की भूमिका व राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया । युवा सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार मिश्रा के द्वारा युवाओं से नवा बिहान कार्यक्रम में पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने हेतु आहवान किया गया । कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेवक नेमतुल्ला आलम के द्वारा किया गया। अन्त में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र दास सोनवानी व अजीत मिश्रा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर पुलिस विभाग का आभार व्यक्त किया गया।