कन्या स्कूल की चार दिवारी से सटा गौरव पथ से अतिक्रमण हटाया गया!
कन्या स्कूल की चार दिवारी से सटा गौरव पथ से अतिक्रमण हटाया गया!
गरीब व्यवसाईयों की बसाहट की कोई व्यवस्था नहीं व्यवसाय हुआ चौपट!
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर सूरजपुर -शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर के परिसर से लगे गौरव पथ पर स्थाई दुकानों का लगा कर व्यवसाय करने वाले छोटे व्यापारियों को कलेक्टर के आदेश पर नगर पंचायत बिश्रामपुर सीएमओ के मार्गदर्शन में अतिक्रमण हटाया गया परंतु इन व्यवसाईयों को स्थाई जगह न मिलने से व्यवसाय पूरी तरह से चौपट हो गया जिससे उनके परिवार के ऊपर बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के आसपास कई छोटे व्यवसायी जिसमें कपड़े का दुकान ,मोची का दुकान ,फल दुकान आइसक्रीम पार्लर कि दुकान लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे जिसकी शिकायत विद्यालय प्रबंधन द्वारा कलेक्टर सूरजपुर को शिकायत कर उन्हें हटाने की मांग की गई थी जिस पर कलेक्टर सूरजपुर ने नगर पंचायत बिश्रामपुर को इन व्यवसाईयों को हटाने का निर्देश दिया ।कलेक्टर के निर्देश पर आज सीएमओ सुशील तिवारी ने अपने मातहत कर्मचारियों के साथ विद्यालय एवं आसपास के छोटे व्यवसाईयों को हटा दिया जिससे विद्यालय के आसपास अतिक्रमण हटा परंतु छोटे व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के सामने भूखे मरने की स्थिति आ गई है। यहां बताना आवश्यक है कि यहां पूर्व में भी धीरे-धीरे पान ठेले , फल दुकान,और होटल वगैरा संचालित होना प्रारंभ हो गया था जिसे काफी प्रयासों और बहुत ही जद्दोजहद के बाद शासन प्रशासन को वहां से अतिक्रमण हटाने में सफलता प्राप्त हुई थी। तत्कालीन कलेक्टर एस भारती दासन और नगर पंचायत बिश्रामपुर सीएमओ ज्योत्सना टोप्पो के दृढ़ निश्चय के बदौलत ही कन्या स्कूल के चार दिवारी से से सटा गौरव पथ अतिक्रमण मुक्त हो सका था। विद्यालय प्रबंधन का आरोप है कि इन अस्थाई दुकानों से नशेड़ियों द्वारा नशा उपरांत दारू की बोतलों और डिस्पोजल आदि को विद्यालय की बाउंड्री में फेंक दिया जाता था। विद्यालय प्रबंधन ने आशंका जाहिर की है कि अगर इसी तरह अतिक्रमण चला रहा तो छोटे व्यवसाय अपना स्थाई दुकान बना लेंगे जिससे परेशानियां और बढ़ जाएगी। विद्यालय प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत का उदासीन रवैया ही इसके लिए जिम्मेदार है।नगर पंचायत की उदासीनता एवं कर्मचारियों की मिली भगत से रोज आए दिन किसी न किसी अतिक्रमणकारी द्वारा वहां फिर से अतिक्रमण कर अस्थाई से स्थाई होने का प्रयास लगातार किया जाता रहा है। जिसके कारण विद्यालय आने जाने वाले बच्चियों को दिक्कतों का सामना करने के साथ ही आए दिन गंभीर दुर्घटना होने कि संभावना बनी रहती है बहरहाल कलेक्टर के निर्देश पर सीएमओ सुशील तिवारी ने सभी दुकानों को हटा दिया है।
भूख से मरने की स्थिति में पहुंचे व्यवसाय
इस संबंध में हटाए गए छोटे व्यवसायीयो का कहना है कि हम सभी के दुकानों में कभी कोई नशेड़ी नहीं आता है और न हीं नशा का सेवन करता है यह आरोप मिथ्या एवं बेबुनियाद है कि दुकानों में बैठकर लोग नशा करते हैं। रात में कौन क्या करता है इसके विषय में हम सब नहीं कुछ कह सकते परंतु दिन में कोई भी नशेड़ी हम सभी की दुकानों में नहीं भटकता है। हम सब छोटे व्यवसाय कर अपने घर परिवार का भरण पोषण करते हैं। इन व्यापारियों ने सुझाव दिया कि कन्या हायर सेकेंडरी विश्रामपुर के मुख्य मार्ग की ओर एवं अय्यप्पा मंदिर मार्ग में एक-एक गेट लगे हैं इन दोनों गेटों को खोल दिया जाय तो बच्चियों के लिए आने जाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। इन व्यापारियों ने जिला कलेक्टर से अनुरोध किया है कि उन्हें उचित स्थान पर दुकान लगाने की अनुमति दे कर आर्थिक संकट से उबारने की व्यवस्था करें।













