
निर्वाचक नामावली तैयार करने रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
निर्वाचक नामावली तैयार करने रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया आदेश
उत्तर बस्तर कांकेर// छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा जिले में त्रिस्तरीय पंचायतों एवं नगरपालिकाओं के आम निर्वाचन-2024 के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने अपील प्राधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत), रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही अपर कलेक्टर कांकेर को सम्पूर्ण कांकेर जिला (अनुभाग अंतागढ़, पखांजूर को छोड़कर) तथा अपर कलेक्टर अंतागढ़ को सम्पूर्ण अंतागढ़, पखांजूर अनुभाग के लिए अपील प्राधिकारी बनाया गया है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था. निर्वा.) को सम्पूर्ण कांकेर जिले के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा.) नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर को सम्पूर्ण कांकेर अनुभाग के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार कांकेर एवं तहसीलदार नरहरपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चारामा को सम्पूर्ण चारामा अनुभाग के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और तहसीलदार चारामा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) भानुप्रतापपुर को सम्पूर्ण भानुप्रतापपुर अनुभाग के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार भानुप्रतापपुर तथा तहसीलदार दुर्गूकोंदल को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अंतागढ़ को सम्पूर्ण अंतागढ़ अनुभाग के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार अंतागढ़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पखांजूर को सम्पूर्ण पखांजूर अनुभाग के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार पखांजूर को सम्पूर्ण पखांजूर क्षेत्र के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नगरीय निकायों के आम निर्वाचन के लिए भी रजिस्ट्रीकरण, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के अनुसार नगरपालिका परिषद कांकेर के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कांकेर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार कांकेर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, नगर पंचायत चारामा हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) चारामा को रजिस्ट्रीकरण एवं तहसीलदार चारामा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नगर पंचायत भानुप्रतापपुर हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को रजिस्ट्रीकरण एवं तहसीलदार भानुप्रतापपुर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगर पंचायत अंतागढ़ हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार अंतागढ़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा नगर पंचायत पखांजूर हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पखांजूर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार पखांजूर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।