छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा
भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा सरगुज़ा की ज़िला कार्यसमिति की बैठक सम्पन्न
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा की जिला कार्यसमिति की प्रथम बैठक भाजपा जिला कार्यालय संकल्प भवन में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलभान सिंह, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के संभाग प्रभारी राम लखन सिंह पैकरा, संभाग के सह प्रभारी जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री अनुज एक्का, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रभात खलखो , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बिहारीलाल तिर्की, प्रदेश किसान मोर्चा के सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल , भाजपा जिलाध्यक्ष सरगुजा लाल प्रताप सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष फुलेश्वरी सिंह, भाजपा ज़िला सरगुज़ा महामंत्री देवनाथ सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं मोर्चा प्रभारी मंजूषा भगत, भाजपा महिला मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य अनामिका पैकरा के मुख्य आतिथ्य में एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिला सरगुजा के ज़िलाध्यक्ष धन राम नागेश के अध्यक्षता में संपन्न हुआ । इस अवसर पर जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमलभान सिंह ने कहा कि जनजाति मोर्चा को मजबूती से काम करने की आवश्यकता है जनजातियों को संगठन के दृष्टि से निरंतर बैठक आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा को जनता के बीच में लेकर जाने की आवश्यकता है । जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष धनाराम नागेश ने कहा कि हम सभी को एक दूसरे से संपर्क में रहकर संगठन को आगे बढ़ाने की दृष्टि से काम करने की आवश्यकता है । इस अवसर पर ललन प्रताप सिंह ने कहा की यह बैठक आने वाले समय में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक है । संभाग प्रभारी राम लखन सिंह पैकरा ने कहा कि हम सभी को जनजाति मोर्चा को आगे बढ़ाने के लिए कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है । इस अवसर पर मंजूषा भगत ने कहा कि हम सभी पदाधिकारी एक दूसरे के साथ सामंजस्य बनाकर बेहतर काम कर सकते हैं । सरगुजा जनजाति बहुल क्षेत्र है इसलिए जनजाति मोर्चा का सरगुजा भाजपा में एक अहम स्थान है । इस अवसर पर फुलेश्वरी सिंह ने कहा कि हम सब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हैं और हम सभी के प्रयास से ही भारतीय जनता पार्टी जिला सरगुजा में अपना महत्वपूर्ण स्थान बना सकेगी। बैठक का संचालन निशीकांत भगत में किया एवं आभार प्रदर्शन सेतराम बड़ा ने कियाI इस अवसर पर उपाध्यक्ष गंगाराम जिला मंत्री दीपक सिंह कोरवा, कमलेश टोप्पो, भोलाराम मिंज मंडल अध्यक्ष अम्बिकापुर नगर अंकित तिर्की ,तेजबल नागेश ,रायत राम पावले कृष्णा कोरवा राजा चावर सहित जिला कार्यसमिति के सदस्य एवं अलग -अलग मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित रहे ।