छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यसूरजपुर

विश्रामपुर पुलिस ने इस्टाग्राम में फर्जी अकाउंट बना इमेज वायरल करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

विश्रामपुर पुलिस ने इस्टाग्राम में फर्जी अकाउंट बना इमेज वायरल करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है

0543a389-67ce-4605-90c1-b891d445e015

जानकारी के अनुसार गत 10जून को थाना विश्रामपुर क्षेत्र की एक युवती ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2018 में ग्वालियर में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान वहीं अध्ययनरत् इंशात सिंह से दोस्ती हुई जो दोनों साथ में घुमते-फिरते थे इसके बाद प्रथम लाकडाउन के दौरान यह अपने घर आ गई तब इंशात के द्वारा लगातार फोन से इसके साथ बातचीत करते रहा, कुछ दिनों के बाद उसने ग्वालियर आने के लिए दबाव बनाते हुए धमकी देना लगा कि यदि नहीं आओगी तो तुम्हारा अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा साथ ही पैसे की भी मांग की। युवती उसके दबाव में आकर में 8500/- रूपये उसके खाता में भेजा। इस वर्ष लाकडाउन के पहले ग्वालियर से अपने घर आ रही थी तो इंशात इसके पास आया और ग्वालियर से न जाने की बात कहकर उसके सभी सामान व शिक्षा संबंधी दस्तावेज रख लिया। युवती के घर आने के बाद पुनः उसे सामान व दस्तावेज जलाने एवं फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग किया तब युवती ने 4100/- रूपये उसे भेजा इसके बावजूद भी उसने युवती के नाम पर फर्जी इस्टाग्राम एकाउंट बनाकर युवती का फोटो वायरल कर दिया। प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना विश्रामपुर में अपराध क्रमांक 94/21 धारा 509, 384 भादवि 67 ए आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की गई।
महिलाओं के विरूद्व हो रहे आपराधिक मामले तथा सोशल मीडिया पर अश्लील और आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने मामले की जांच एवं आरोपी की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी निरीक्षक बसंत खलखो को सौंपी और आरोपी के दिगर प्रान्त में होने से विधिवत् अनुमति के साथ पुलिस टीम को बिहार रवाना किया।
थाना विश्रामपुर की पुलिस टीम ने नई तकनीक की मदद से आरोपी को ग्राम जोगियारा, थाना जाले, जिला दरभंगा बिहार निवासी इंशात सिंह पिता अनिल कुमार सिंह उम्र 22 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल व प्रार्थियां का शिक्षा संबंधी दस्तावेज की फाईल बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी को वहीं गिरफ्तार कर स्थानीय न्यायालय से ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर विश्रामपुर लाया गया और पुनः माननीय न्यायालय सूरजपुर में पेश किया गया।
इस कार्यवाही में निरीक्षक बसंत खलखो, थाना प्रभारी विश्रामपुर सुभाष कुजूर, एएसआई सोहन सिंह, प्रधान आरक्षक अविनाश सिंह, मुकेश्वर वर्मा, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय, देवनंदन राजवाड़े व मोहम्मद अकरम सक्रिय रहे।

GaU7381WcAAWLfV
tsbaba4

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

c35577d3-89cd-43b1-b319-41bd024d15a3
tsbaba4
d7178555-8606-4dd7-9e3b-d635be9c8fdf
00e40d66-3720-4402-81c1-dc58eea1fbcb

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!