
GURU DRONACHARYA FOUNDATION ने कुछ जरूरत मंदो दिलवालों को चप्पल , मिष्ठान व पटाखें बाँटकर दीवाली का त्योहार मनाया ।
GURU DRONACHARYA FOUNDATION ने कुछ जरूरत मंदो दिलवालों को चप्पल , मिष्ठान व पटाखें बाँटकर दीवाली का त्योहार मनाया । ये दीवाली कुछ अलग वाली । करके देखिए अच्छा लगता है ।
आज 3.11.2021 को GURU DRONACHARYA FOUNDATION व TIME SCHOOL ,TAKIYA ROAD AMBIKAPUR ने शहर के ऑक्सीजन पार्क ,महामाया मंदिर, कम्पनी बाजार में जरूरत मंदो दिलवालों बच्चों व बुजुर्गों को चप्पल , मिष्ठान व पटाखें बाँटकर दीवाली का त्योहार मनाया व आशीर्वाद लिया जिससे उन दिलवाले बच्चों के चेहरों पर मुस्कान व उत्साह देखते ही बना ।जिसमे फाउंडेशन के सदस्य धर्मेंद्र जायसवालजी, अमित सिंहजी,डॉ .आलोक शर्मा जी, व टाइम स्कूल के संस्थापक अनुराग श्रीवास्तवजी, अभिनव चतुर्वेदी, जी ,शुभम तिवारी, लकी सिंह,अनुराग प्रताप सिंह आदि सदस्य उपस्थित थे , साथ ही साथ फॉउंडेशन सभी नगरवासियों से अनुरोध भी कर रहा है कि हमारा जिला सरगुजा ठंड के मशहूर जिसमे नागरिक अपने घरों के गर्म कपड़ो को फाउंडेशन में दान करने की अपील भी कर रहा है जिससे जरूरत मंदो तक पहुचाया जा सके,जो भी इच्छुक नागरिक हमारी संस्था से जुड़ना व गर्म कपड़े देना चाहते हैं, हमसे संपर्क कर सकते हैं । ये दीवाली कुछ अलग वाली । करके देखिए अच्छा लगता है।
संपर्क – GURU DRONACHARYA FOUNDATION व TIME SCHOOL ,TAKIYA ROAD , AMBIKAPUR, 9131543874, 9826686213, 9754374063