
रामानुजनगर बैंक में धोखाधड़ी के मामले में त्वरित कार्रवाई पर सेन्ट्रल बैंक प्रबंधन ने पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित।
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर: बीते वर्ष सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रामानुजनगर में हुए धोखाधड़ी मामले में तीव्रतम अन्वेषण व निराकरण करने पर शुक्रवार 13 अगस्त को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक के द्वारा पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्रीमती भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी व थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा को साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस दौरान एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, अम्बिकापुर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश गर्ग, एलडीएम सूरजपुर शिबू ईपन, सेन्ट्रल बैंक रामानुजनगर के शाखा प्रबंधक अलोशियस फॉसिस मौजूद रहे।