
छत्तीसगढ़
पाली : कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर खोले गए स्कूल: डॉ टेकाम
कोरबा/पाली 15 फरवरी : स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ टेकाम ने बताया की आज से कक्षा नौंवी से लेकर बारहनवी तक की कक्षाओं को खोला गया है. इस फैसले से पहले सभी ने इसपर विचार किया था. सभी कक्षाओं को खोलने से पहले उन्हें बैठक व्यवस्था की समीक्षा करनी होगी. उनकी सरकार जल्द ही माध्यमिक और प्राथमिक कक्षाओं के पट भी खोलेगी. डॉ टेकाम ने बताया की स्कूलों में कोरोना जांच और वैक्सीनेशन के लिए वे और उनकी सरकार प्रयास कर रही है. हालात सामन्य होते ही सभी कक्षाओ का संचालन सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा.







