
मधुमक्खियों छत्ता ने दो कर्मचारी कमलेश कुमार वर्मा एवं मनी साह को डंक मार कर किया घायल।
मधुमक्खियों छत्ता ने दो कर्मचारी कमलेश कुमार वर्मा एवं मनी साह को डंक मार कर किया घायल।

भवनाथपुर। केतार प्रखंड पचाडूमर में एलएनटी कम्पनी द्वार बनाया जा रहा पानी टंकी में लगे मधुमक्खियों छत्ता ने सोमवार को मधुमक्खियां ने हमला कर एलएनटी कम्पनी के दो कर्मचारी कमलेश कुमार वर्मा एवं मनी साह को डंक मार कर किया घायल।काफी मशक्कत के बाद मधुमक्खियों के झुंड से दोनों को बचाया गया। घायलों को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज लाया गया, जहाँ चिकित्स शैलेंद्र कुमार द्वारा इलाज किया गया। एलएनटी कंपनी के मैनेजर अलोक कुमार सिन्हा ने बताया कि पचाडूमर में पानी टंकी का कार्य किया जा रहा था। पानी टंकी में ही मधुमक्खी छता लगा हुआ था। मधुमक्खियां के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमे गार्डन मनी साह एवं कमलेश कुमार वर्माको मधुमक्खियां ने डंक मार कर जख्मी कर दिया। दोनों का इलाजसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा, जहाँ दोनों ठीक है।












