
ब्रेकिंग न्यूज़
धनबाद// चिरकुंडा में पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा के बीच बने बराकर सड़क पुल से एक युवक ने शनिवार की सुबह छलांग लगा दिया
Dhanbad
मंडल प्रभारी बबलू खान की रिपोर्ट प्रदेश खबर धनबाद// चिरकुंडा में पश्चिम बंगाल और झारखंड की सीमा के बीच बने बराकर सड़क पुल से एक युवक ने शनिवार की सुबह छलांग लगा दिया। शुक्र रहा कि चिरकुंडा पुलिस की सक्रियता व स्थानीय युवकों के सहयोग से उसे बचा लिया गया। बराकर पुल से छलांग लगाने युवक 18 वर्षीय रमेश नाग नामक युवक निरसा के गोपालगंज का रहने वाला है और फिलहाल खतरे से बाहर है।