
सिमडेगा रामरेखा धाम में उमड़ा जन सैलाब कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर
सिमडेगा रामरेखा धाम में उमड़ा जन सैलाब कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर
सिमडेगा //रामरेखा धाम में उमड़ा जन सैलाब कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लगने वाले मेले में लोगों का काफी भीड़ देखा गया साथ में है सत्संग का कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद जिला सिमडेगा सत्संग प्रमुख प्रकाश दास सुभाष गोस्वामी की अगुवाई में सत्संग का आयोजन शुभारंभ परम पूज्य श्री अखंडनंद गोस्वामी जी महंत रामरेखा धाम कौशल राजदेव सिंह जिला अध्यक्ष श्रीमान मंत्री कृष्णा शर्मा जी कुलदीप सिंह गुमला विभाग संगठन मंत्री गुमला संगठन मंत्री सिमडेगा कार्तिक विश्वकर्मा संगठन मंत्री लोहरदगा जिला श्री उमेश मांझी संगठन मंत्री खुंटी जिला परमपूज्य संत श्री कृष्ण चैतन्य ब्रह्मचारी बाबा मार्गदर्शक मंडल झारखंड प्रांत विश्व हिंदू परिषद के सभी गणमान्य लोगों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ रामरेखा धाम सिमडेगा के बारे में कहा जाता है कि जब राम भगवान् को वनवास मिला था उसी समय में कुछ दिनों के लिए यहाँ पर रूके थे और उनके पुरा साक्षय आज भी वहाँ विराजमान है जैसे चरण पादुका, सीता चुलहा, गर्म कुंड, और भी बहुत ऐसे स्मृति है जिनसे उस काल को याद करके कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मेले का आयोजन समिति के द्वारा पुरे धुम धाम से किया जाता है लाखों लोग दर्शन करने पहुंचते है