
खाद्य मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया भूमिपूजन
रायपुर : खाद्य मंत्री ने जल जीवन मिशन के कार्यों का किया भूमिपूजन
नल जल योजना से 756 घरों में लगेगा नल कनेक्शन
खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने आज अम्बिकापुर जिले के अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत ग्राम कर्रा में जल जीवन मिशन के कार्यों का भूमिपूजन किया। इसके अंतर्गत सोलर पम्प आधारित नल एवं टंकी का निर्माण लगभग 3 करोड़ 66 लाख रुपए के लागत से किया जाएगा। इस नल जल योजना से 756 घरेलू नल कनेक्शन लगेंगे। इस अवसर पर खाद्य मंत्री ने पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता पूर्ण टंकी स्थापित करें तथा नल जल योजना की गुणवत्तापूर्ण भी बेहतर हो। उन्होंने कहा कि लोगों को घर-घर नल से जल की सुविधा होगी तो समय की बचत भी होगी। उन्होंने अधिकारियों को नल जल योजना को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसी तरह मंत्री श्री भगत ने बतौली विकासखंड के हाईस्कूल सेदम में सरस्वती सायकल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल वितरण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
 
				 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													









