छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा

अंबिकापुर : शहर के सातवें हमर क्लिनिक का शिलान्यास

शहर के सातवें हमर क्लिनिक का शिलान्यास

आज गुरुवार को वीर हमीद चौक पर यूनानी औषधालय के बगल में जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव के द्वारा किया गया है। अम्बिकापुर शहर में 16 हमर क्लिनिक को स्थापित करने का लक्ष्य है, जिसमें से 11 हमर क्लिनिक के निर्माण की प्रक्रिया चल रही हैै। इसमें सातवें हमर क्लिनिक की आधारशिला आज रखी गयी है।
शिलान्यास के उपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने कहा कि 3 माह के अंदर इस क्लिनिक को प्रारंभ करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके प्रारंभ हो जाने के उपरांत इस क्षेत्र के 4 वार्ड की 15 हजार आबादी को स्वास्थ्य सुविधाओं का सहज लाभ मिलने लगेगा। सामान्य बिमारियों के लिये लोगों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल या जिला अस्पताल जाने की आवश्कता नहीं रहेगी। इस हमर क्लीनिक में 1 एमबीबीएस डॉक्टर सहित 4 कर्मचारियों का स्टॉफ होगा। मौसमी बीमारियों सहित छोटी.मोटी व्याधियों का इलाज इसी क्लीनिक में हो जायेगा।
सिकलिंग,हीमोग्लोबिन,शुगर,प्रेग्नेंसी,एड्स,मलेरिया जैसे टेस्ट यहीं हो जाएगा साथ ही केंद्रीय प्रयोगशाला भेजने के लिये अन्य बीमारियों के टेस्ट का सैम्पल कलेक्शन भी हो जायेगा। यहाँ पर 46 प्रकार की दवा भी मिलेगी। दो पाली में चलने वाले हमर क्लीनिक के ओपीडी सहित उपरोक्त सभी सुविधाएं मुफ्त होंगी। इस दौरान कार्यक्रम श्रीमति त्रिशाला सिंहदेव,राजकुमारी ऐश्वर्या सिंहदेव,जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता,मो.इस्लाम,रसीद अहमद,रसीद पेंटल,मो बाबर,फौजिया नाज,काजू खान,नुजहत फातमा,जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.के.डी.मिश्रा,रियाजुल हक,मो.सिराजुद्धीन,अनवर खान,अमीन फिरदौसी,अनूप मेहता,प्रितिका विश्वकर्मा,राजनीश सिंह,उत्तम राजवाडे,विकास केशरी,निकी खाल, मिथुन सिंह,केदार यादव,काजल गुप्ता,दिव्या शर्मा आदि उपस्थित थे।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!