
सीबीएससी बोर्ड की परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर इस वर्ष भी रचा इतिहास
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ – सी. बी.एस.ई बोर्ड के बारहवीं के परिणाम आज घोषित हुए। जिसमे बोर्ड ने पिछले वर्षो के परिणामों के आधार पर बच्चों को उत्तीर्ण किया गया है। डी ए वि पब्लिक स्कूल बिश्रामपुर के छात्रों ने वर्ष बिना परीक्षा दिए अच्छा परिणाम हासिल किया है। 124 छात्रों में से सारे 124 छात्र उत्तीर्ण हुए है। विज्ञान शाखा से राज आर्यन विश्वकर्मा ने 98.4 प्रतिशत हासिल कर पहला स्थान हासिल किया दीपित वैद्य और जशिका विश्वकर्मा ने 95.8 प्रतिशत हासिल कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। तारूशी सिंह ने 95.2 प्रतिशत हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉमर्स शाखा से हेमांग जैन ने 95.4 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान, कुश मित्तल ने 93.6 प्रतिशत हासिल कर दिवित्य स्थान और खुशी यादव ने 92.8 प्रतिशत हासिल कर तृतीय स्थान हासिल किया।
ह्यूमैनिटीज शाखा से साक्षी मिश्रा ने 98 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान, हर्षिता जोल्हे ने 94.4 प्रतिशत हासिल कर द्वितीय स्थान और कृपा अग्रवाल ने 93.8 प्रतिशत हासिल कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य आरजे की रेडी एवं एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक व चेयरमैन विद्यानंद झा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
विद्यालय का क्यूपीएल 81.82 प्रतिशत रहा।