
जनप्रतिनिधियों की आपसी वैमनस्यता का शिकार हुआ पौनी पसारी महत्वकांक्षी योजना
पार्षद प्रियंका सिंह आमरण अनशन स्थगित किया
गोपाल सिंह विद्रोही /विश्रामपुर/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना पौनी पसारी का निर्माण कार्य नगर पंचायत बिश्रामपुर के प्रतिनिधियों की आपसी मतभेद एवम ईगो के कारण निर्माण कार्य आज तक नही हो पा रहा है जबकि शासन ने निर्माण कार्य के लिए भूमि चिन्हांकित एवं निर्माण हेतु आदेश जारी कई बार कर चुका है परंतु बार-बार प्रतिनिधियों की आपसी विवाद के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है जिससे आम जनों में आक्रोश देखा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर के वार्ड क्रमांक 13 में 28 लाख रुपए की लागत से प्रदेश की महत्वकांक्षी एवं लाभकारी योजना के अंतर्गत पौनी पसारी का निर्माण होना है जिसके लिए सूरजपुर अनुविभागीय अधिकारी रवि सिंह , सीएमओ विश्रामपुर युफ्रीसिया एक्का नगर पंचायत अध्यक्ष आशीष यादव,वार्ड पार्षद प्रियंका सिंह, एसईसीएल की क्षेत्रीय सुरक्षा अधिकारी पार्थ चटर्जी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भटगांव रोड काली मंदिर के समीप रिक्त 5 एकड़ की भूमि में से महज 12 डिसमिल पर पौनी पसारी निर्माण हेतु चयन किया था। साथ एसडीएम ने पौनी पसारी इस भूमि पर निर्माण का आदेश दिया था। शासन के आदेश मिलते हैं ठेकेदार इस भूमि पर मजदूरों के साथ निर्माण के लिए पहुंचा परंतु कतिपय लोगों ने ठेकेदार को वहां से भगा दिया ।बताया जाता है कि 23 अक्टूबर 2022 को ठेकेदार अपने मजदूरों के साथ काम करने पहुंचा तो वहां से उसे भगा दिया गया परिणामत: पौनी पसारी का कार्य अधर में पड़ गया और विवाद बढ़ता चला गया।
विधायक खेल साय सिंह के पास भी पहुंचा था यह मामला
सरगुजा प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं प्रेम नगर विधायक खेल सिंह के पास भी यह मामला पहुंचा था।जिस पर विधायक खेल सिंह विवादित स्थल पर पहुंचे, जहां एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार अंकिता तिवारी, सीएमओ युफ्रीसिया एक्का से चर्चा कर पूछा कि भूमि कितनी है तो जानकारी दी गई कि 5 एकड़। विधायक ने कहा कि 25 डिसमिल में पौनी पसारी एवं 1एकड़ यादव समाज भवन निर्माण एवं शेष भूमि को सुरक्षित रखा जाए जिसे भविष्य में अन्य निर्माण कार्य किया जा सके। इसके बावजूद भी निर्माण कार्य आज तक प्रारंभ नहीं हो पाया है जबकि जिला प्रशासन निर्देश दिया था कि उक्त स्थल पर शासन की महत्वकांक्षी योजना पौनी पसारी का निर्माण चालू किया जाए व्यवधान डालने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, इसके बाद भी आज तक पौनी पसारी का कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है।
प्रशासन से मिला आश्वासन पार्षद ने आमरण अनशन स्थगित किया
पार्षद प्रियंका सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना पौनी पंसारी निर्माण के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने उक्त जगह का चयन किया था। 5 महीने बीत जाने के बावजूद जब निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ। तब उन्होंने पूर्व कलेक्टर को आमरण अनशन हेतु ज्ञापन सौंपा था। तब प्रशासन ने उन्हें निश्चित समयावधि में निर्माण कार्य प्रारम्भ करने का विधित आश्वासन दिया है। इसलिए अनशन स्थगित है। पार्षद ने कहा कि मेरी प्राथमिकता वार्ड का विकास है। पौनी पंसारी से आसपास की बड़ी बसाहट को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचेगा।
प्रियंका सिंह पार्षद वार्ड क्र.13 नगर पंचायत बिश्रामपुर