
साहब मेरा पति चौथी शादी करने जा रहा है उसे रोकिए
साहब मेरा पति चौथी शादी करने जा रहा है उसे रोकिए
एसपी रामकृष्ण साहू ने संबंधित थानों को करवाई करने का दिया निर्देश
गोपाल सिंह विद्रोही/ विश्रामपुर-मेरा पति चौथी बार शादी करने जा रहा है साहब उसे रोकिए ।यह फरियाद ले कर विश्रामपुर पुलिस थाना पहुंची विवाहिता।
विश्रामपुर पुलिस थाना पहुंची विवाहिता निवासी ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर तलाब पारा के रिता ठाकुर आ राजेश ठाकुर ने बिश्रामपुर थाना प्रभारी केडी बनर्जी के समक्ष गिड़गिड़ाते हुए कहा कि साहब मेरा पति प्रेमचंद सेन (ठाकुर )माता शोभा ठाकुर निवासी बस केपी थाना बलरामपुर चौथी शादी कर रहा है जिसको रोकिए। पीड़िता ने बताया कि उसका पति प्रेमचंद सेन पहली शादी कर पत्नी को पागल घोषित कर दिया, दूसरी शादी नौकरी पेशा लड़की से किया जिसका एक लड़का भी है उसको छोड़ दिया ,तीसरी शादी मुझसे किया अब चौथी शादी पकनी चंद्रमेढा मे कर रहा है आज बरात लेकर पहुंचने वाला है। इस शादी को रोक दे साहब मेरे पिताजी पैरालाइसिस है जिनका इलाज में रायगढ़ करवा रही हूं। थाना प्रभारी के डी बनर्जी ने बलरामपुर पुलिस एवं चंद्रमेढा पुलिस को इस बात की सूचना दी, तथा महिला को आश्वासन दिया कि तुम परेशान मत हो तुम्हारे साथ न्याय होगा। सूरजपुर एसपी रामकृष्ण साहू साहू ने संबंधित थाने को निर्देशित कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।