
महुआडीपा स्टेडियम के पास बस हुआ दुर्घटनाग्रस्त: बस में सवार यात्री बाल बाल बचे व बाइक सवार को लगी चोटें
महुआडीपा स्टेडियम के पास बस हुआ दुर्घटनाग्रस्त: बस में सवार यात्री बाल बाल बचे व बाइक सवार को लगी चोटें
सिसई :- मंगलवार सुबह करीब नौ बजे राँची की ओर से आ रही उत्तकांता यात्री बस जो राँची से नेतरहाट चलती है।महुआडीपा स्टेडियम के समीप नेशनल हाईवे फोरलेन में बनी विपरीत दिशा के सर्विस रोड के किनारे बिल्डिंग से टकरा गयी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विपरीत दिशा से आ रही एक हीरो पैसन प्रो जे एच 01 बी बी- 3479 बाइक को बचाने में बस अनियंत्रित होकर एक बिल्डिंग से जा टकराई और दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। बस में लगभग 20 – 25 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं।किन्हीं को कोई क्षति नहीं हुई । बाइक सवार देवकर साहू ,लापुंग मोहगावं निवासी बस से टकराने के बाद अपना संतुलन खोते हुए सड़क पर गिर गए। जिससे उनके कंधे और कमर में चोट लगी है। जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है।