
महापौर नगर निगम अंबिकापुर के द्वारा नगरवासियों के लिए MIC की बैठक में विचार विमर्श एवं निर्णय
महापौर नगर निगम अंबिकापुर के द्वारा नगरवासियों के लिए MIC की बैठक में विचार विमर्श और निर्णय
अंबिकापुर नगर निगम महापौर की निर्देश में आज एम.आई.सी सदस्यों की मीटिंग रखी गई महापौर एमआईसी के मेंबर की उपस्थिति में बैठक में नगर निगम के प्रमुख एजेंडा पर विचार विमर्श और निर्णय लिया जो निम्नानुसार है।
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं सुखद सहारा पेंशन योजना की स्वीकृति, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन एवं मुख्यमंत्री विधवा पेंशन योजना, गांधी स्टेडियम के समीप अग्निशमन कार्यालय स्थित दुकानों के संबंध में गांधीनगर स्थित तरणताल में स्थित प्रथम तल को किराए पर दिए जाने के संबंध में, निगम क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चौक चुनाव प्रस्तावित ऑटोमेटिक ट्रैफिक सिग्नल की अनुबंध के संबंध में, कंपनी बाजार स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ब्लाउज को किराया पर दिए जाने के संबंध में, दुकान के हस्तांतरण एवं नाम परिवर्तन के संबंध में, निगम स्वामित्व के रामानुजगंज रोड स्थित दुकान क्रमांक 14 एवं 15 भूखंड के प्रथम तल पर आवंटन के संबंध में, एलईडी विज्ञापन बोर्ड के स्थल परिवर्तन के संबंध में, निगम की विभिन्न शाखों में प्लेसमेंट एजेंटीयों के माध्यम से श्रमिक कर्मियों की नियोजन हेतु प्लेसमेंट एजेंसी को निर्धारण निविदा आमंत्रित की न्यूनतम प्राप्त निंविदा दरों के संबंध में, अधोसंरचना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के परिवर्तन किए जाने बाबत, प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से प्लेसमेंट कर्मियों की नियोजन हेतु पूर्व में संपादित अनुबंध को विस्तारित किए जाने के संबंध में विचार निर्णय, मार्गों एवं चौक के नामकरण के संबंध में,निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में आंगनबाड़ी सहायिकाओं को नियुक्ति बाबत, शासकीय नजुल भूखंड आवंटन के संबंध में ,अंबिकापुर में रेणुकूट एवं अंबिकापुर से झारसुगड़ा रेलवे लाइन का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए जाने के संबंध में, अंबिकापुर नगर निगम के चुनाव वर्तमान परिषद के कार्यालय कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व, सरोवर धरोहर योजना अंतर्गत केनबांध तालाब में सौंदरीकरण एवं विकास कार्य, राजस्व उप निरीक्षक पद पर पदोन्नति के साथ नगर निगम के विकास कार्यों को लेकर महापौर एवं MIC सदस्यों के द्वारा नगर निगम अंबिकापुर के मूलभूत सुविधाओं को बिजली पानी सफाई को लेकर विचार विमर्श एवं निर्णय लिया गया। जिसमें नगर निगम आयुक्त के साथ से अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।