
सरगुजा जिला युवा कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक
सरगुजा जिला युवा कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक
अम्बिकापुर/ सरगुजा जिला युवा कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक आयोजित की गई जिसमें छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की सह प्रभारी सुश्री प्रियंका सारसर, जिला पंचायत सरगुजा उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंह देव जी सरगुजा संभाग प्रभारी आशीष मोनू अवस्थी,सह प्रभारी राकेश पांडेय ,सरगुजा युवा कांग्रेस प्रभारी संजीव सिंह , सह प्रभारी नीरज तिवारी , और जिला अध्यक्ष विकल झा जी के नेतृत्व में आयोजित की गई । सभी प्रभारियों के प्रथम जिला आगमन पर इनका भव्य स्वागत वंदन किया गया सरगुजा युवा कांग्रेस के द्वारा और राजीव भवन के मुख्य द्वार से मंच तक युवा कांग्रेस जिंदाबाद के नारों के साथ सभी युवाओं में जोश भरा गया।
इसी कड़ी में राष्ट्रीय सह प्रभारी प्रियंका सारसर जी ने स्वागत पश्चात इस युवा जोश और एकता तो बरकरार रखने और लड़कियों की उपस्थिति की सराहना किया।
इस बैठक में प्रभारी जी ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित किया की जो काम नहीं करेगा वो या तो खुद घर बैठे जाए या फिर हम बैठा देंगे और साथ ही ये कहा की उन साथियों को भी मौका दिया जायेगा आगे आने का जो किसी वजह से चुनाव हार गए लेकिन उनकी सक्रियता संगठन के लिए मजबूती का काम कर सकेगी।
इसी कड़ी में जोन प्रभारी अवस्थी जी ने युवाओं को अनुशासन और अन्दर के मनभेद और मतभेद को दूर करने को कहा। इसके पश्चात जिला प्रभारी संजीव जी ने अपनी बात रखते हुए कहा की युथ जोड़ो बूथ जोड़ो मुहिम में सबको मिल कर काम करना है ताकि ये आगामी चुनाव के लिए सफलता में सहयोग प्रदान करे और इस मुहिम में उन्ही को जोड़ना है जो संगठन को सक्रीय होकर अपनी रिपोर्ट पेश करें ना की निष्क्रिय होकर अपने काम को भी तवज्जो न दे। इसके पश्चात जिला पंचायत उपाध्यक्ष आदरनीय आदितेश्वर शरण सिंह देव जी का आगमन हुआ और उन्होंने ने युवाओं को उनकी भूमिका सुनिश्चित करते हुऐ कहा की आपलोग पार्टी के रीढ़ के हड्डी है, और आप लोग ही देश के भविष्य है। इसीलिए अपनी भूमिका समझे और अपने कार्यों को निष्ठा से करते रहें। इसी कड़ी में मुख्य रूप से यूथ जोड़ो बूथ जोड़ों कार्यक्रम के पोस्टर विमोचन किया गया, और संगठन में एकता तथा अगामी चुनाव को लेकर चर्चा किया गया तथा विधान सभा चुनाव को लेकर युवाओं को तैयार रहने और छत्तीसगढ़ में फिर से कांग्रेस की सरकार बनवाने में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करें इस सम्बंध में सभी से चर्चा करते हुए निर्देशित भी किया गया।
जिलाध्यक्ष झा जी ने इस आयोजन का आभार व्यक्त करते हुए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे भी साथ मिलकर चलने की बात कही। साथ ही किसी भी कार्यकर्ताओं को किसी भी विभागीय या थाना क्षेत्र में फसे कामों के लिए डायरेक्ट बात करने को कहा जिसमे यथासंभव जो भी सहयोग हमसे हो पाएगा हम करेंगे।
इस अवसर में प्रदेश महासचिव प्रितिका विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, बलविंदर सिंह छाबड़ा, वीरेंद्र सिंह देव , रजनीश सिंह, विष्णु सिंह, गंगा प्रसाद, आमिर सोहेल, मंटू गुप्ता, विकास केशरी, हिमांशु जायसवाल,आकाश अग्रहरी हिमांशु अग्रवाल,दीपक जयसवाल, सूरज यादव, केदार यादव, आतिफ रजा, पवन साय, सुरेन्द्र गुप्ता आकाश यादव, शुभ वर्मा,गौतम गुप्ता, अभिषेक सोनी, संजर नवाज़, राकेश सोनी, बसकी यादव, अजय रवि, अजितेश सोनी, बबिता विश्वास
सोमा मुखर्जी, काजल गुप्ता, साक्षी गुप्ता, सोनम गुप्ता, परी प्रजापति, आंचल गोस्वामी, आरती सिंह,सितारा, वर्षा रजवाड़े एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।।