छत्तीसगढ़

जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश ब्लाॅक स्तर पर भी अब समिति की होगी बैठक l

रिपोर्टर प्रेम नागेश गरियाबंद

गरियाबंद :- कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने कहा कि जिला कार्यालय अंतर्गत विभिन्न विभागों के कर्मचारी एक टीम के महत्वपूर्ण सदस्य है तथा सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी समस्याओं को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने अधिनस्थ कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान न्यायसंगत और समयबद्ध तरीके से करना सुनिश्चित करें। समस्याओं के निराकरण मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर सुसंगत तौर किया जाना चाहिए। कलेक्टर क्षीरसागर आज उक्त बातें जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में कही। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ चंद्रकांत वर्मा ,अपर कलेक्टर जे.आर चैरसिया , सहायक आयुक्त एल.आर कुर्रे सहित जिला अधिकारी, कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300
mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

बैठक में कलेक्टर क्षीरसागर ने कर्मचारी संगठन द्वारा उठाये गए समस्याओं और मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए निराकरण करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति,क्रमोन्नति, पेंशन प्रकरण, अनुकम्पा नियुक्ति आदि बिन्दुओं का हल समयबद्ध तरीके से विभाग प्रमुख करें। पेंशन प्रकरणों को तत्काल निराकरण करने के निर्देश देते हुए आगामी छः माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की सूची बनाने के निर्देश कोषालय अधिकारी को दिये हैं। उन्होंने परामर्शदात्री समिति की बैठक विकासखंड स्तर पर आगामी 15 मार्च को आयोजित करने के निर्देश दिये है ताकि मैदानी स्तर पर भी कर्मचारियो की समस्याओं का निराकरण किया जा सके। बैठक में प्रदेश लिपिक संघ के अध्यक्ष श्री पन्नालाल देववंशी ने लम्बे समय से एक ही जगह पर कार्यरत लिपिकों का टेबल बदलने,राजस्व लिपिकों के पदोन्नति, समय वेतनमान आदि मुद्दों पर ध्यान आकृष्ट कराया। तृतीयवर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री लखन साहू के द्वारा अनुकम्पा नियुक्ति , पासबुक-सेवाबुक का संधारण तथा वरिष्ठता सूची संबंधी मुद्दों को रखा गया। उन्होंने कर्मचारियों के लिए कर्मचारी भवन बनाने भूमि उपलब्ध कराने की मांग भी की। श्री एम.एल. तारक ने पुनरक्षित वेतन और स्कूलों में भृत्य नियुक्ति हेतु बात रखी। वाहल चालक संघ की ओर से वाहन चालकों के बैठने के लिए कक्ष उपलब्ध कराने एवं नियमित वेतन देने संबंधी मुद्दों को रखा गया। इसी तरह चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों को वर्दी और गरम कपड़े सही समय पर उपलब्ध कराने तथा दैनिक वेतनभोगियों को हर माह वेतन देने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया गया। प्राध्यापक डाॅ. आर.के तलवरे ने क्रिमिलेयर वर्ग के लिए आय प्रमाण बनाने के संबंध में आ रहे दिक्कतों के संबंध में अवगत कराया।

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!