
मारो पुलिस ने दो बालिकाओं को दस्तयाब कर किया बरामद
बेमेतरा – प्रार्थिया ने पुलिस चौकी मारो में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक लड़की एवं इसके बेटे की लडकी केला लेने जा रहें हैं कहकर चले गये और शाम तक वापस नहीं आये, तब आसपास के गांव एवं रिश्तेदारों के यहां पता तलाश किये, लेकिन कोई पता नहीं चला, मुझे आशंका हैं कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा नाबालिक जानते हुए बहला फुसलाकर भगाकर ले गया हैं की रिपोर्ट पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट में अपराध सदर धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन पर अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल एवं डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू के द्वारा पुलिस चौकी मारो प्रभारी व स्टाफ को गुम/अपहृता की पता तलास करने हेतु निर्देशित किया गया।प्रकरण में विवेचना के दौरान चौकी मारो पुलिस टीम ने दो नाबालिग बच्ची गुम/अपहृता (बालिका) को 18 सितंबर को जिला बिलासपुर से दस्तयाब कर बरामद किया गया हैं। दोनों बालिकाओं को उनके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बालिकाओं के परिजनो ने अपने बच्ची को अपने पास पाकर बहुत खुश हुये और खुशी जाहिर करते हुए बेमेतरा एवं चौकी मारो पुलिस का हृदय से अभार व्यक्त किये। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी मारो प्रभारी सउनि डीएल सोना, प्रधान आरक्षक राजकुमार चौबे, महिला प्रधान आरक्षक अनुपमा दुबे, आरक्षक पुरूषोत्तम वर्मा एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।












