
जांजगीर सांसद ने कलेक्टर से मुलाकात कर जिले में कोविड-19 से निपटने 30 लाख रुपए की दी राशि।
पूर्व में भी सांसद कोविड आपदा से निपटने 25 लाख रुपए सांसद निधि से दे चुके हैं कलेक्टर को
शक्ति- जांजगीर-चांपा लोकसभा के सांसद गुहाराम अजगळे ने 26 अप्रैल को जांजगीर चांपा कलेक्टर यशवंत कुमार से मुलाकात कर उन्हें कोविड आपदा से निपटने हेतु अपनी सांसद निधि से तीस लाख रुपये की राशि प्रदान की, तथा इससे पूर्व भी सांसद श्री अजगळे ने 1 सप्ताह पूर्व 25 लाख रुपए की राशि कलेक्टर को दी थी, तथा श्री अजगळे ने कलेक्टर से मुलाकात के दौरान उनसे वर्तमान में ऑक्सीजन को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की जिस पर कलेक्टर ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, तथा आने वाले समय में भी ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, तथा सांसद ने रेडमीश्वर इंजेक्शन पर भी चर्चा की जिस पर सांसद और कलेक्टर की मुलाकात के दौरान सांसद ने बताया कि हमारे जिले में उक्त इंजेक्शन की कहीं कोई कमी नहीं है, जिसे भी हमारे जिले में आवश्यकता होगी उसे तत्काल इंजेक्शन उपलब्ध करवाया जाएगा, साथ ही श्री अजगळे ने कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर भी 1 मई से प्रारंभ हो रहे 18 वर्ष से ऊपर के लोगों के टीकाकरण के लिए जिले में सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा वैक्सीनेशन सेंटरों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा की जिस पर कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त करते हुए बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करवाने की बात कही इसके साथ ही सांसद ने कलेक्टर से मुलाकात के दौरान वर्तमान में कोविड-19 की परिस्थितियों के मद्देनजर आपातकालीन स्थिति में लोगों को स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इस हेतु जिले के सभी स्थानों पर दुरुस्त व्यवस्थाएं रखने की भी बात कही , कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में अस्थाई रूप से स्वास्थ्य संबंधी कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी जिसके लिए सूचना प्रकाशित की जा चुकी है,तथा श्री अजगळे ने जिले के सभी को कोविड सेंटर में भी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने एवं यहां आने वाले कोविड-19 से संक्रमित मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इस हेतु पर्याप्त सुविधाएं उनके द्वारा सांसद निधि से दी जाने वाली राशि से करने की बात कही
जांजगीर चांपा से आनंद राम केवर्ट की रिपोर्ट….
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]