
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे गरियाबंद
हेलीपेड पर जनप्रतिनिधियों सहित अधिकारियों ने किया आत्मीय स्वागत
गरियाबंद/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने गरियाबंद पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री साय हेलीकॉप्टर के माध्यम से नवीन पुलिस ग्राउंड हेलीपैड गरियाबंद पहुंचे। मुख्यमंत्री को देखने और उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में नागरिकगण हेलीपैड ग्राउंड पहुंचे थे। हेलीपेड पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने हाथ हिलाकर आमजनों का अभिवादन स्वीकार किया। हेलीपेड पर मुख्यमंत्री का जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्प भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल भी पहुंचे। मुख्यमंत्री का हेलीपेड पर महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, राजिम विधायक रोहित साहू सहित रायपुर संभागायुक्त महादेव कांवरे, आईजी अमरेश मिश्रा, कलेक्टर दीपक अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया।