
पलामू : पूर्व सैनिकों ने मनाया 77 वां सेना दिवस, शहीदों को किया नमन
पलामू : पूर्व सैनिकों ने मनाया 77 वां सेना दिवस, शहीदों को किया नमन
हुसैनाबाद- पूर्व सैनिक सेवा परिषद् हुसैनाबाद स्थित कार्यालय में भारतीय सेना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता लेफ्टिनेंट प्रेमतोष प्रसाद तथा संचालन पूर्व सैनिक सुधीर कुमार सिंह ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि अनुमंडलीय पदाधिकारी गोरांग महतो तथा विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा एवं कर्नल (डाॅ.) संजय कुमार सिंह रहे। सेना दिवस की शुरुआत दीप प्रज्वलित भारत माता वंदन एवं शहीद जवानों को पुष्प अर्पित करते हुए वंदे मातरम के साथ की गई । इस दौरान वीर शहीदों को याद किया गया। इस अवसर पर बालिका उच्च विद्यालय हुसैनाबाद ,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बून पब्लिक स्कूल तथा दक्ष पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट प्रेम प्रसाद ने वीर शहीदों के गुणगान करते हुए वीर नारी, अतिथियों स्कूली बच्चों, एनसीसी कैडेटों एवं सभी सैनिकों को स्वागत करते हुए कार्यालय द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी ।