
पति को तलाक देकर बहू ने ससुर से की शादी, जानें क्या है पूरा मामला
Daughter-in-law and father-in-law got married: युवक ने RTI के जरिये पत्नी व पिता के बारे में जानकारी मांगी थी. वहीं महिला, ससुर के साथ ही रहने पर अड़ी थी. उसके पास कानूनी दस्तावेज भी थे. इसलिए उसे पुलिस नहीं रोक सकती थी.
उत्तर प्रदेश के बदायूं में महिला ने अपने पति को तलाक देकर ससुर से शादी कर ली है. अब बेटे ने अपने पिता के खिलाफ शिकायत की है और अपने छोटे भाई और खुद के गुजारे के लिए पैसे मांगे हैं.
उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने पति को तलाक देकर ससुर से शादी कर ली. पति की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को पकड़ा लेकिन कोर्ट में शादी के दस्तावेज दिखाकर दोनों छूट गए. जानकारी के अनुसार शादी के समय पति नाबलिग था और महिला ने अपनी मर्जी से ससुर के साथ शादी की.
मामला बिसौली कोतवाली क्षेत्र के दबथरा गांव का है. यहां एक नाबालिग ने साल 2016 में कुंवरगांव थाना क्षेत्र की एक लड़की के साथ शादी कर ली ती. उस समय पति सुमित 15 साल का ही था. वहीं सुमित की मां की मौत 2015 में ही हो गई थी. इसी के चलते पिता देवानंद ने बेटे सुमित की शादी जल्दी करा दी थी. शादी के कुछ समय बाद ही बहू और ससुर में प्रेम संबंध हो गया.
ससुर-बहू फरार
इसके बाद ससुर और बहू फरार हो गए. साल 2016 में महिला ने पति से तलाक ले लिया और ससुर के साथ रहने लगी. इसके बाद ससुर और बहू ने शादी भी कर ली. ससुर देवानंद पेशे से सफाई कर्मचारी है. जानकारी के अनुसार देवानंद और उसकी बहू का दो साल का बच्चा भी है. सुमित बहुत दिनों से अपने पिता और पत्नी को ढूंढ रहा था.
जुए-नशे की आदत में डूबा पति
इसके बाद उसने शिकायत बिसौली कोतवाली में दर्ज कराया. इसके बाद उसने आरटीआई डालकर जवाब मांगा. पुलिस ने इस पूरे मामले में जानकारी दी की बिसौली कोतवाल ऋषि पाल सिंह ने बताया कि सुमित को इस सब घटना के बाद जुआ और नशे का आदी हो गया था. इसके चलते उसकी पत्नी उससे दूर रहने लगी. बुरी आदत की वजह से उसने पति से तलाक ले लिया. पत्नी ने उसके पिता के साथ शादी की भी जानकारी दी थी.
अपने और भाई के खर्चे की मांग की
सुमित अपने परवरिश और खर्चे की मांग लगातार कर रहा था. इसके बाद विवाद बढ़ गया तो इंस्पेक्टर ने देवानंद, सुमित और लड़की को बुलाया. इसके बाद पंचायत हुई और लड़की ने अपने ससुर के साथ शादी करने के बाद उसके साथ रहने की हामी भरी. वहीं सुमित अपनी परवरिश के साथ छोटे भाई की देखरेख की जिम्मेदारी पिता देवानंद को उठाने के लिए कहा. वहीं इस पर दोनों विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है.
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]













