छत्तीसगढ़सूरजपुर

सूरजपुर : अनुज्ञा शुल्क जमा नहीं होने के कारण नगर पंचायत एवं सीएसपीडीसीएल की संयुक्त टीम ने टावर को किया सील। अब आइडिया,एयरटेल समेत रिलायंस जिओ की सेवाएं क्षेत्र में बाधित।

राकेश जायसवाल ब्यूरो चीफ कोरबा

अनुज्ञा शुल्क जमा नहीं होने के कारण नगर पंचायत एवं सीएसपीडीसीएल की संयुक्त टीम ने टावर को किया सील। अब आइडिया,एयरटेल समेत रिलायंस जिओ की सेवाएं क्षेत्र में बाधित।
जरही/ सूरजपुर जिले के नगर पंचायत भटगांव में विगत कई वर्षों से एक कल टावर एटीएस आईडिया एवं सह टावर एयरटेल व रिलायंस जिओ लंबे समय से क्षेत्र में संचालित है। जिसका अनुज्ञा एवं समझौता शुल्क नगर पंचायत जरही में जमा नहीं होने के कारण नगर पंचायत एवं सीएसपीडीसीएल के संयुक्त टीम के द्वारा विद्युत विक्षेपित कर टावर को सील कर दिया गया है। जिससे क्षेत्र मोबाइल सेवा देर शाम से बाधित है।

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

विदित हो कि नगर पंचायत जरही में विगत कई वर्षों से एकल टावर के माध्यम से विभिन्न कंपनियों की नेटवर्क सेवाएं क्षेत्र में संचालित है। जो अपने अपने ग्राहकों को नेटवर्क सेवाएं उपलब्ध कराकर सेवाएं प्रदान कर रही थी। इसी बीच बीते शुक्रवार की देर शाम नगर पंचायत के सीएमओ घनश्याम शर्मा सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता एवं सीएसपीडीसीएल के जूनियर इंजीनियर सुनील राम लाइनमैन कृतलाल साहू कि संयुक्त टीम के द्वारा टावर प्रदान की जा रही विद्युत सेवाएं को विक्षेपित कर दिया गया। जिसके पश्चात नगर पंचायत की टीम के द्वारा टावर को आगामी आदेश तक सील कर दिया है। इस संबंध में नगर पंचायत सीएमओ घनश्याम शर्मा ने बताया कि विगत कई वर्षों से क्षेत्र में संचालित एकल टावर एटीएस आईडिया एवं सह टावर एयरटेल व रिलायंस जिओ कंपनी की अनुज्ञा शुल्क एवं समझौता शुल्क विगत कई वर्षों से बकाया है। जिसको लेकर कई बार रिमाइंडर लेटर भेजा गया। परंतु उनकी ओर से कोई भी संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिल पाया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस संबंध में उच्च न्यायालय बिलासपुर के मामला क्रमांक डब्ल्यूपी (सी) 800/2010 एवं डब्ल्यूपी (सी) 1485 दिनांक 10-02-2020 के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करने का निर्णय लिया गया था। तदनुसार माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को सलंग्न कर शुल्क जमा करने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद इनके द्वारा शुल्क जमा नहीं किया गया है। जिसके कारण आज नगर पंचायत एवं सीएसपीडीसीएल की संयुक्त टीम के द्वारा पंचनामा तैयार कर मौके में पहुंच विद्युत व्यवस्था को विक्षेपित कर टावर को सील करने की कार्रवाई की गई है। जिसके कारण क्षेत्र में ऐसी समस्याएं निर्मित हुई है।

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

स्कूली छात्र छात्राओं समेत परिजन हुए परेशान।

ज्ञात हो कि देश में कोरोना महामारी के पहले के उपरांत देशभर के स्कूली संस्थान विगत 1 वर्षों से बंद पड़े हुए हैं। जिससे स्कूली संस्थान के द्वारा ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों को प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी बीच देर शाम से नगर पंचायत जरही के द्वारा टावर को सील कर दिया न जाने के उपरांत ऑनलाइन क्लास पूर्णता बाधित हो चुका है। इसी बीच खबर यह भी आ रही है कि क्षेत्र में संचालित डीएवी पब्लिक स्कूल के द्वारा वार्षिक परीक्षा भी ऑनलाइन के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। जिससे आज कई बच्चों की वार्षिक परीक्षा होने के कारण स्कूली छात्र छात्राओं समेत परिजन भी दूसरे क्षेत्र में जाकर बच्चों की एग्जाम दिलाने हेतु परेशान होते नजर आए।

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

Haresh pradhan

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!