
छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंबेमेतराब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
कंडरका पुलिस ने फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
कंडरका पुलिस ने फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार
बेमेतरा – चौकी कंडरका स्टाफ के द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2418/2021 अपराध क्रमांक 280/2021 धारा 457, 380, 34 भादवि के मामले में फरार चल रहें स्थायी वारंटी करण पारधी पिता राजेन्द्र पारधी उम्र 19 साल साकिन चुचरूंगपुर थाना सिमगा जिला बलौदाबाजार को मुखबिर कि सूचना पर पकड़ा गया। उपरोक्त वारंटी को न्यायालय में पेश किया गया हैैं। उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी कंडरका एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह, आरक्षक भावेशपुरी गोस्वामी एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।