
ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
विकाश माली शादी के लिए 351 बहने दुल्हन रूप में सज धज कर हो गई हैं तैयार
विकाश माली शादी के लिए 351 बहने दुल्हन रूप में सज धज कर हो गई हैं तैयार
सामूहिक शादी को लेकर सभी 351 बहनें दुल्हन बनने के लिए पूरी श्रृंगार कर तैयार हैं सभी बहन बस अब इंतजार उस शुभ घड़ी की है जिस शुभ लग्न में सभी बहनें वैवाहिक बंधन में बंध जाएंगी। यह संभव कार्य संभव कर दिखाया है उनका जाबाज़ भाई विकास माली। विकास माली ने इन बहनों के विवाह को लेकर दिन रात एक कर जिले के सभी प्रखंडों में हर घर के दरवाजे पर जाकर भिक्षाटन किया तथा विवाह के लिए सहयोग मांगा व विवाह में आने का निमंत्रण दिया।