
ग्राम रामपुर में चलीत थाना लगा कर प्रशिक्षु एसपी ने ग्रामीणों से शराब न पीने की अपील की
ग्राम रामपुर में चलीत थाना लगा कर प्रशिक्षु एसपी ने ग्रामीणों से शराब न पीने की अपील की
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-आज ग्राम रामपुर में चलित थाना का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम वासी, पंच, सरपंच, उप सरपंच तथा महिलाएँ एवम ग्राम रक्षा समिति के सदस्य भी उपस्थिती दर्ज कराई।प्रशिक्षु एसपी श्री पटेल ने ग्राम के समस्याओं के बारे में जानकारी लिया । समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक सुझाव दिया। ग्रामवासियों को मोबाइल माध्यम से हो रहे आनबार्डन मो, एटीएम के माध्यम से होने वाले फ्राड में गांव में शराब बेदी व सामाजिक कुरीतियों के बारे में विस्तृत जानकारी एवं यातायात नियमों का पालन करने के बारे में जानकारी दिया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी शिव खूंटे,अरुण गुप्ता,ग्राम के मनोहर सिंह ,खेत सिंह,मनबलिया सरबर सिंह,नोहर,देव कुमार,धनलाय,रामाशंकर,संत राम ,मनोहरसिं ,संतसिंह,परवरसिंह, नोहरसारा,देवकुमार,रामाशंक,संतराम,आदि ग्रामीण शामिल थे