
वी.एम.कालेज ऑफ नर्सिग भवन में लाईफलाईन कैम्प के मरीजों का उपचार केन्द्र बना : विजयराज अग्रवाल
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ वी.एम , कालेज ऑफ नर्सिग भवन में लाईफलाईन कैम्प के मरीजो को भर्ती किया गया है । बिश्रामपुर में 26 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2021 तक चलने वाले इम्पैक्ट इण्डिया लाईफ लाईन कैम्प हेतु कलेक्टर महोदय जिला -सूरजपुर के आग्रह पर वी.एम.कालेज ऑफ नर्सिग बिश्रामपुर के संचालक विजयराज अग्रवाल यथासंभव सहयोग प्रदान कर रहे है । इसी तारतम्य में लाईलाईन कैम्प में आपरेशन हेतु चयनित किये गये लगभग 150 नेत्र रोगियों एवं उनके परिजनों को वी.एम.कालेज ऑफ नर्सिग भवन में भर्ती किया गया है । विजयराज अग्रवाल ने बताया कि वी.एम.कालेज ऑफ नर्सिग बिश्रामपुर के 155 छात्र – छात्रार्ये लाईफलाईन कैम्प में विभिन्न स्थानो पर नर्स के रुप में अपनी सेवाये दे रही है । लाईफलाईन एक्सप्रेस शिविर में पंजीयन केन्द्र , मार्गदर्शन केन्द्र , ओ.पी.डी . , खून जाँच केन्द्र , शुगर जाँच केन्द्र , दवा वितरण कक्ष , नेत्र जाँच कक्ष , चश्मा हेतु जाँच एवं वितरण कक्ष , शल्य चिकित्सा कक्ष व वार्ड में चिकित्सकों की सहायता करने एवं मरीज संबंधित व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये निरन्तर निःस्वार्थ भाव से अपनी सेवायें दे रही है । वी . एम.कालेज ऑफ नर्सिग भवन में मरीजों के आवास , भोजन एवं शयन हेतु सुविधाजन्य व्यवस्था की गई है । वी.एम.कालेज ऑफ नर्सिग भवन के भूतल , प्रथम तल द्वितीय तल एवं गलियारों में भी बेड लगाकर मरीजों को रखा गया है , जहां वे आपरेशन के लिये अपनी बारी का इंतजार कर रहे है । वी.एम.कालेज ऑफ नर्सिग भवन में भी कालेज के विद्यार्थियों की ड्यूटी लगाई गई है , जहां वे मरीजों की ब्लडप्रेशर , तापमान इत्यादि जाँच कर रहे हैं और कोरोना से प्रभावित न हो जाये उन्हें मास्क व सोशल डिस्टेन्शिंग इत्यादि का ख्याल रखने नियमित रुप से परामर्श दिया जा रहा है । ज्ञात हो कि प्रतिदिवस 500 से अधिक लोगों का पंजीयन किया जाता है और परीक्षण उपरांत आपरेशन के लिये मरीजों का चयन किया जाता है । वी.एम कालेज ऑफ नर्सिग के विद्यार्थियों के सेवाभाव से मरीज एवं उसके परिजन प्रसन्नचित है । विजयराज अग्रवाल ने बताया कि जिन मरीजों का मोतियाबिन्द का आपरेशन होना है , उनको आपरेशन के पश्चात भी चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार एक दो दिन बाद ही छुट्टी दी जाती है कलेक्टर डा 0 गौरव कुमार सिंह के द्वारा वी.एम , कालेज ऑफ नर्सिग के सभी छात्र – छात्राओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है और संस्था के संचालक विजयराज अग्रवाल , अतिरिक्त संचालक विवेक अग्रवाल ( मोन्टी ) के प्रयारों की भरपुर सराहना की है । इस शिविर में 26 सितम्बर 2021 से 01 अक्टूबर 2021 तक आँख की जाँच एवं मोतियाबिंद की सर्जरी की जायेगी । 03 अक्टुबर 2021 से 08 अक्टुबर 2021 तक कान की जाँच एवं कान की सर्जरी की जावेगी । 08 अक्टुबर 2021 से 11 अक्टूबर 2021 तक 14 साल से कम उम्र के लोगों के मुद्दे हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी की जावेगी एवं कटे – फटे होंठ की जाँच एवं सर्जरी भी की जावेगी । इसी मध्य 26 सितम्बर 2021 से 02 अक्टूबर 2021 तक मौरिवक , स्तन एवं ग्रीवा कैंसर जागरुकता एवं परीक्षण , 26 सितम्बर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक बी.पी , एवं शुगर की जाँच एवं 09 अक्टूबर 2021 से 13 अक्टूबर 2021 तक दाँत की जाँच एवं उपचार की जावेगी । विजयराज अग्रवाल ने सभी जागरुक नागरिको से अपील की है कि वे इस कैम्प का प्रचार एवं प्रभावित व्यक्तियों को उपचार हेतु लाने का प्रयास ज्यादा से ज्यादा करें ताकि इसका कैम्प का लाभ अधिकांश लोगो को मिल सके ।