
मेला स्थल के पास अवैध शराब बिक्री, पुलिस ने दबोचा आरोपी
मेला स्थल के पास अवैध शराब बिक्री, पुलिस ने दबोचा आरोपी
बिलासपुर। थाना चकरभाठा पुलिस ने ग्राम बोड़सरा के मेला स्थल के पास अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 9 लीटर महुआ शराब और 550 रुपये नकद बरामद किए।
ग्राम बोड़सरा में 02 अप्रैल 2025 से 04 अप्रैल 2025 तक मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशानुसार पुलिस तैनात थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब बेच रहा है।
सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक रश्मित कौर चावला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उत्तम साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दबिश दी। मौके पर पुलिस ने 36 पाव प्लास्टिक पाउच में रखी 9 लीटर महुआ शराब (कीमत लगभग 1800 रुपये) और बिक्री से प्राप्त 550 रुपये जब्त किए।
गिरफ्तार आरोपी:
🔹 नाम: करन नारंग (22 वर्ष)
🔹 पिता: दरबारी नारंग
🔹 निवासी: ग्राम बोड़सरा, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर
कानूनी कार्रवाई:
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।
पुलिस टीम का योगदान:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उत्तम कुमार साहू, प्रधान आरक्षक प्रभाकर सिंह, आरक्षक भागवत चंद्राकर, रामकुमार बघेल, और महिला आरक्षक प्रियंका सिंह की अहम भूमिका रही।
पुलिस ने कहा: “शहर में अवैध शराब बिक्री पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, खासकर सार्वजनिक आयोजनों में।”
पुलिस की मुस्तैदी से मेला शांतिपूर्ण, अवैध गतिविधियों पर लगाम!