
बाल गंगाधर तिलक वार्ड माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित, जोन क्षेत्र के सभी दुकान और व्यापारिक प्रतिष्ठान रहेंगे बंद
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// नगर निगम अम्बिकापुर के वार्ड क्रमांक 10 बाल गंगाधर तिलक वार्ड में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं इंसिडेंट कमांडर अम्बिकापुर प्रदीप साहू ने पटपरिया वार्ड के चारो दिशाओं में क्षेत्र तय कर माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया है। चिन्हांकित क्षेत्र के अंतर्गत सभी दुकाने एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगें। माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति की जाएगी । सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। माइक्रो कंटेन्मेंट जोन के पूर्व में फूलंसिता लकड़ा के घर के पूर्वी कोने से दक्षिणी कोने तक, पश्चिम में फूलसिता लकड़ा के घर के पश्चिमी कोने से उतरी कोने तक, दक्षिण में फूलसिता लकड़ा के घर के दक्षिणी कोने से पश्चिमी कोने तक तथा उतर में फूलसिता लकड़ा के घर के उतरी कोने से पूर्वी कोने तक को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। सहायक राजस्व निरीक्षक रवि प्रकाश सिंह, प्रभारी अधिकारी एवं उप अभियंता दुष्यंत बजाज पटेल को माइक्रो कंटेन्मेंट जोन को पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है ।