
अंबिकापुर में अंबेडकर सम्मान सभा व संगोष्ठी संपन्न, अनुराग सिंह देव और सिसोदिया ने रखे विचार
भाजपा सरगुजा द्वारा आयोजित डॉ. अंबेडकर सम्मान सभा व विचार संगोष्ठी में अनुराग सिंह देव और अन्य वक्ताओं ने बाबा साहब के योगदान और मोदी सरकार की योजनाओं पर विचार रखे।
डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान सभा व विचार संगोष्ठी का आयोजन संपन्न
बाबा साहब का सपना मोदी सरकार कर रही साकार: अनुराग सिंह देव
संविधान के रक्षक थे अंबेडकर, भाजपा उनका सम्मान धरातल पर उतार रही: भारत सिंह सिसोदिया
अंबिकापुर, छत्तीसगढ़।21 अप्रैल 2025 । भारतीय जनता पार्टी सरगुजा द्वारा अंबिकापुर स्थित चम्बोथी तालाब के भूतल सभागार में “डॉ. अंबेडकर सम्मान सभा व विचार संगोष्ठी” का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत किया गया जिसमें विभिन्न विषयों पर विचार प्रस्तुत किए गए।
मुख्य वक्ता अनुराग सिंह देव (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को जमीन पर उतार रही है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने डॉ. अंबेडकर को केवल भाषणों में नहीं, बल्कि नीतियों और योजनाओं में आत्मसात किया है।
अखिलेश सोनी (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा ओबीसी मोर्चा), अजय इंगोले (डायरेक्टर, SSBAM कॉलेज), डॉ. योगेंद्र गहरवार (यूरोलॉजिस्ट), हरिशंकर जायसवाल (वरिष्ठ सीए), गजानन राही (पूर्व कार्यपालन अभियंता, RES) सहित कई बुद्धिजीवी वक्ताओं ने अंबेडकर विचारों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन संतोष दास ने किया एवं आभार नकुल सोनकर ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।