
जनता की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनें – एसडीओपी तिर्की
जनता की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनें – एसडीओपी तिर्की
एसडीओपी ने किया थाना नांदघाट एवं चौकी मारो का निरीक्षण
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में आज 19 अप्रेल को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की ने थाना नांदघाट एवं पुलिस चौकी मारो का प्रथम अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान सभी अधिकारी व जवानों को कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग के बारे में निर्देश दिया गया। चोरियो एवं अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त सुदृढ करने, गस्त, पेट्रोलिंग, काम्बिग गस्त के दौरान हाटल, लाज, ढाबा, एटीएम, बैक, बस स्टैण्ड, प्रतिक्षालय एवं संदिग्ध व्यक्तियो कि चेकिंग करने तथा थाना/चौकी प्रभारी को अवैध कारोबारियो, अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवा एवं अन्य अवैध कार्यो में लिप्त लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
सायबर अपराध पर नियंत्रण हेतु रेंज तथा जिलों में सायबर प्रहरी का प्रचार-प्रसार कर व्हाट्सएप ग्रुप बीट वाईस बनाया गया हैैं उसमें अधिक से अधिक लोगों को जोडकर जन जागरूकता अभियान चलाया जाने एवं सामुदायिक पुलिसिंग के लिए “हमर पुलिस हमर बजार” अभियान के माध्यम से हॉट/बाजारों एवं ग्रामों में जागरूकता अभियान चलाने तथा अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आर्दश आचार सहिंता के नियमों का पालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा थाना/चौकी की जप्ती माल, मालखाना, जप्ती रजिस्टर, जरायम, शिकायत, डियुटी रजिस्टर, मुर्त रजिस्टर, थाना/चौकी की अन्य रजिस्टर व तख्ती चेक किये। थाना/चौकी की साफ सफाई हेतु विशेष ध्यान रखने तथा लंबित अपराधो, मर्ग, गुम, शिकायत और लंबित वारंटो की निकाल करने एवं असामाजिक तत्वो के विरूद्ध अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर की कार्यवाही करने व थाना/चौकी में रिपोर्ट करने आये महिला आगंतुक/ रिपोर्टकर्ता से संयमित व्यवहार करने एवं उनकी रिपोर्ट को गंभीरता पुर्वक लेते हुये तत्काल उचित कार्यवाही करने, समस्त स्टाफ को डियुटी के दौरान निर्धारित साफ सुथरी वर्दी धारण करने निर्देश दिये गये।निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी नांदघाट उप निरीक्षक अलील चंद, पुलिस चौकी मारो प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कृष्णकुमार क्षत्री, सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह एवं एसडीओपी कार्यालय से आरक्षक पुकेश्वर दिल्लीवार एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।