
नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण हुआ कर्जमुक्त, विकास को मिलेगी नई रफ्तार
नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण हुआ कर्जमुक्त, विकास को मिलेगी नई रफ्तार
रायपुर, 25 अप्रैल 2025:छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर अटल नगर से प्रेरणादायक खबर सामने आई है। अटल नगर विकास प्राधिकरण (NRDA) अब पूरी तरह कर्जमुक्त हो गया है। 1788 करोड़ रुपये का कर्ज और 100 करोड़ की सरकारी गारंटी चुकाने के बाद यह सफलता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की वित्तीय अनुशासनपूर्ण और पारदर्शी नीतियों की देन मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने इसे विकास की नई शुरुआत बताया और कहा कि यह कदम नवा रायपुर को मेडिकल टूरिज्म, औद्योगिक निवेश और आधुनिक नगरीय सुविधाओं के लिहाज़ से एक मॉडल शहर बनाएगा।
अब प्राधिकरण की संपत्तियाँ बंधनमुक्त हो गई हैं, जिससे निवेश और विकास कार्यों में तेज़ी आएगी। मेडिसिटी, फार्मा पार्क, सेमीकंडक्टर यूनिट्स, साइंस सिटी, एडुसिटी और प्लग एंड प्ले ऑफिस जैसी परियोजनाएँ क्षेत्र में रोजगार और अर्थव्यवस्था को गति देंगी।
🗣 वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि नवा रायपुर अब छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का नया ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है, और यह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन चुका है।
मुख्य बिंदु:
-
₹1788 करोड़ का कर्ज चुकाया, ₹100 करोड़ की सरकारी गारंटी वापस
-
मेडिसिटी, एडुसिटी, साइंस सिटी, सीबीडी टॉवर जैसी योजनाओं को मिलेगा बल
-
2025-26 बजट में अटल नगर के लिए 1000+ करोड़ का प्रावधान
-
नवा रायपुर अब सेमीकंडक्टर, डेटा सेंटर और आईटी हब के रूप में विकसित हो रहा है
-
2000 से अधिक IT नौकरियों के लिए ऑफिस स्पेस आबंटन