
मनोरोगी महिला ने साड़ी से फांसी का फंदा बना अपनी लीला समाप्त कर ली
मनोरोगी महिला ने साड़ी से फांसी का फंदा बना अपनी लीला समाप्त कर ली
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर- मानसिक रूप से बीमार महिला ने अपने ही घर में फांसी का फंदा बनाकर अपनी लीला समाप्त कर ली
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बिश्रामपुर के वन सी कालोनी के क्वार्टर नंबर 83 में रहने वाली अंजू सिंह अरोरा पति जुगल किशोर सिंह अरोरा उम्र 52 वर्ष अपने बैडरूम से लगे ड्राइंग रूम के छत से लगे पाइप मे साड़ी का फांसी का फंदा बनाकर झूल गई ।प्रात: होने पर पति की नजर पड़ी तो उन्होंने अपने पुत्र-बधु के सहयोग से फांसी के फंदे से नीचे उतारा और तत्काल केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर पहुंचाया ।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि फांसी पर झूलने से पूर्व मृतिक के पास सुसाइड नोट प्राप्त हुई है जिसमें मृतिका अंजू सिंह अरोरा ने उल्लेख किया है कि मैं अपने जीवन से तंग आ चुकी हूं। इसलिए मुक्ति के लिए यह कदम उठाई हूं।इसमें किसी की हाथ नहीं है। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि मृतिका मानसिक रूप से परेशान रहती थी जिनका बनारस न्यूरो सेंटर के डॉक्टर पोद्दार से इलाज चल रहा था। इससे पूर्व मृतिका ने इलाहाबाद अपनी बड़ी बहन के यहां नशे की 40 गोलियां खा ली थी किसी तरह बचाया गया। मृतिका इंडियन एजेंसी के संचालक एवं कालरी कर्मचारी जुगल किशोर सिंह अरोरा की पत्नी थी। परिजन अंजू सिंह की इस कदम से स्तब्ध है। बताया जाता है सपरिवार भोजन कर पति के साथ सोई थी। अचानक उसके द्वारा इस आत्मघाती कदम से पूरा परिवार स्तब्ध एवं सदमे में है। आज भारी संख्या मैं लोगों की उपस्थिति में रिहंद नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया।