
राजनांदगांव खबर : जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने पीएम आवास योजना के निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण |
जिला पंचायत राजनांदगांव की सीईओ सुरूचि सिंह ने ग्राम भोथीपारखुर्द और सुरगी में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता के निर्देश दिए।
राजनांदगांव, 26 अप्रैल 2025।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, सुश्री सुरूचि सिंह ने राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम भोथीपारखुर्द एवं सुरगी में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) के तहत वर्ष 2024-25 के फेस 1 एवं 2 में स्वीकृत हितग्राहियों के निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने आवास निर्माण कार्य, मजदूरी भुगतान, सेंटरिंग प्लेट्स की उपलब्धता एवं निर्माण सामग्री के प्रबंध की समीक्षा की। हितग्राहियों को कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया।
साथ ही, अधिकारियों को निर्देशित किया कि हितग्राहियों को समय पर सहयोग और भुगतान सुनिश्चित किया जाए, जिससे आवास निर्माण कार्यों में तेजी लाई जा सके।
इस अवसर पर जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक आवास, आवास नोडल अधिकारी, ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आवास मित्र एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
हाइलाइट्स:
-
ग्राम भोथीपारखुर्द और सुरगी में निरीक्षण
-
आवास निर्माण में गुणवत्ता व समयसीमा पर जोर
-
हितग्राहियों को आवश्यक मार्गदर्शन और प्रोत्साहन
-
अधिकारियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश