
सरगुजा: फायर एंड सेफ्टी फर्जी एनओसी केस में आरोपी गिरफ्तार, होटल संचालक से 8000 की ठगी
सरगुजा पुलिस ने फायर एंड सेफ्टी सिस्टम का फर्जी एनओसी बनाकर होटल संचालक से 8000 रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़ें पूरी खबर।
फायर एंड सेफ्टी एनओसी फर्जीवाड़ा: सरगुजा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, होटल संचालक से की थी 8000 रुपये की ठगी
सरगुजा जिले की कोतवाली पुलिस ने फायर एंड सेफ्टी सिस्टम का फर्जी एनओसी बनाकर होटल संचालक से 8000 रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने खुद को अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं विभाग का कर्मचारी बताकर होटल संचालक से रकम वसूली थी।
प्रार्थी अमनदीप सिंह छाबरा, जो महामाया चौक स्थित एवलोन होटल के संचालक हैं, ने 12 जुलाई 2024 को थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि बिलासपुर निवासी सुयश दाभड़कर नामक व्यक्ति दो वर्षों से उनसे संपर्क में था और खुद को अग्निशमन विभाग का कर्मचारी बताता था। सुयश ने होटल के फायर एंड सेफ्टी सिस्टम का एनओसी दिलाने के नाम पर 8000 रुपये लिए और एक फर्जी एनओसी थमा दिया।
प्रार्थी को एनओसी की सत्यता पर संदेह हुआ, जांच कराने पर पता चला कि एनओसी फर्जी है। इसके बाद थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 26/25 धारा 318(4), 338 बी. एन. एस. के तहत मामला दर्ज किया गया।
नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने आरोपी सुयश दाभड़कर को बिलासपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि वह पूर्व में फायर एंड सेफ्टी सिस्टम लगाने का निजी कार्य करता था। उसी दौरान अम्बिकापुर में प्रार्थी से पहचान हुई थी।
आरोपी ने 8000 रुपये लेकर पुराने एनओसी को एडिट कर मोबाइल से फर्जी एनओसी बनाकर दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त कर लिया है।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
-
थाना प्रभारी – निरीक्षक मनीष सिंह परिहार
-
सहायक उप निरीक्षक – संदीप सिंह
-
प्रधान आरक्षक – सुधीर सिंह
-
आरक्षक – दीपक दास