
रामानुजनगर में स्काउट गाइड ने खोला प्याऊ घर, भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत
सूरजपुर जिले के रामानुजनगर में भारत स्काउट गाइड संगठन ने भीषण गर्मी में प्याऊ घर शुरू कर राहगीरों को राहत दी। यह सेवा समाजसेवा की उत्कृष्ट मिसाल बन रही है।
भीषण गर्मी में राहत का ठिकाना बना स्काउट गाइड का प्याऊ घर, रामानुजनगर में सेवा की मिसाल
सूरजपुर | 29 अप्रैल 2025भीषण गर्मी में जहां आमजन गर्मी से बेहाल हैं, वहीं भारत स्काउट गाइड संगठन ने समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए रामानुजनगर में प्याऊ घर की शुरुआत की है। यह पहल भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ के आदेश पर एवं जिला आयुक्त श्रीमती भारती वर्मा के मार्गदर्शन में की गई। विकासखंड शिक्षा अधिकारी पदेन स्काउट कमिश्नर पंडित भारद्वाज, एबीईओ मनोज साहू के नेतृत्व में यह कार्य संपन्न हुआ।
प्याऊ घर का शुभारंभ प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के पास हुआ, जहां शशिनाथ तिवारी, बीईओ पंडित भारद्वाज, एबीईओ मनोज साहू, बैंक मैनेजर लालमन साहू, प्राचार्य हेम साय, शिव सिंह, साधना न्यूज प्रमुख ऋषि दुबे सहित स्काउट्स एवं गाइड्स मौजूद रहे। इस पहल का उद्देश्य नगर में आवश्यक स्थलों पर पेयजल की सुविधा देना है, जिससे राहगीरों को राहत मिले।
ब्लॉक सचिव विजेन्द्र साहू ने बताया कि स्काउट गाइड संगठन को सेवा कार्य के संचालन की जिम्मेदारी दी गई है और इसे पूरे समर्पण से निभाया जाएगा। वर्तमान में ग्रामीण बैंक एवं बस स्टैंड रामानुजनगर में प्याऊ घर शुरू किए गए हैं, जबकि अगला चरण सेन्ट्रल बैंक एवं बाजार चौक में शुरू करने की योजना है।
इस कार्यक्रम में स्काउट मास्टर जाकिर हुसैन, नंद कुमार सिंह, योगेश साहू, श्रीकांत पांडेय, राजेश कुमार चौधरी, नितिन सिन्हा, गाइड प्रभारी श्रीमती धनसरी राजवाड़े, गुड्डी राही एवं बड़ी संख्या में स्काउट्स और गाइड्स शामिल हुए।