
रायगढ़ पीएम आवास योजना में नंबर वन जिला बना, 14,541 आवास पूर्ण | छत्तीसगढ़ ग्रामीण विकास खबर
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले ने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। रिकॉर्ड समय में 14,541 आवासों का निर्माण और 1 लाख से अधिक नए हितग्राही जोड़े गए।
पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ अव्वल, रिकॉर्ड समय में 14,541 आवास पूर्ण
रायगढ़ बना छत्तीसगढ़ का नंबर वन जिला | आवास प्लस सर्वे 2024 में भी दिखाई मजबूती
रायपुर, 29 अप्रैल 2025 – प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत रायगढ़ जिले ने पूरे छत्तीसगढ़ में मिसाल कायम करते हुए प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। मिशन मोड में कार्य करते हुए जिला प्रशासन ने वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 60,609 आवासों में से 52,307 की स्वीकृति सुनिश्चित की और रिकॉर्ड 14,541 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिखा दिया कि इच्छाशक्ति और रणनीति से बदलाव संभव है।
मिशन मोड में जिला प्रशासन की रणनीति
-
हर दिन ग्राम पंचायतों में निरीक्षण
-
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सतत समीक्षा
-
लेबर, सामग्री और जल आपूर्ति जैसी चुनौतियों का त्वरित समाधान
आवास प्लस सर्वे 2024 में दमदार प्रदर्शन
-
1,01,011 नए हितग्राही चिन्हित
-
8,740 हितग्राही सेल्फ सर्वे से और 92,271 असिस्टेड सर्वे से जोड़े गए
रायगढ़ मॉडल बना उदाहरण
रायगढ़ का यह प्रदर्शन अब प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणादायक मॉडल बन रहा है। प्रशासन की सक्रियता, संसाधनों का कुशल प्रबंधन और फील्ड लेवल की मेहनत से पीएम आवास योजना को ज़मीन पर सफलता मिली है।