
साहू समाज की मेहनत और ईमानदारी से बनी नई मिसाल: डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया 40 लाख के सामुदायिक भवन का लोकार्पण
राजनांदगांव के चौखड़िया पारा में तहसील साहू संघ के 40 लाख की लागत से बने सामुदायिक भवन का उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोकार्पण किया। भवन विस्तार के लिए 15 लाख की अतिरिक्त घोषणा की गई। सांसद संतोष पाण्डेय ने भी 10 लाख की सहायता की घोषणा की।
मेहनत एवं ईमानदारी से आगे बढ़ रहा साहू समाज : अरूण साव
उप मुख्यमंत्री ने साहू संघ के सामाजिक सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया, भवन विस्तार के लिए दी 15 लाख की राशि
रायपुर, 30 अप्रैल 2025उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज राजनांदगांव शहर के चौखड़िया पारा स्थित तहसील साहू संघ के नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। यह भवन 40 लाख रुपये की लागत से तैयार हुआ है। साव ने भवन के आगामी विस्तार हेतु 15 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन समाज के लिए ऐतिहासिक और गौरवशाली है। उन्होंने साहू समाज को बधाई देते हुए कहा कि यह भवन ज़रूरतमंदों के लिए संबल बनेगा। उन्होंने दानवीर भामाशाह की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि भामाशाह ने कठिन समय में महाराणा प्रताप को सहारा दिया था, जिससे राष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा हो सकी। ऐसे महान व्यक्तित्व की जयंती पर इस भवन का लोकार्पण एक प्रतीकात्मक उपलब्धि है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि साहू समाज मेहनत, ईमानदारी और एकता के साथ समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है। इस समाज ने अपने कार्यों से न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश की प्रतिष्ठा को बढ़ाया है।
सांसद संतोष पाण्डेय ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि यह भवन समाज के लिए मंगलकारी होगा। उन्होंने साहू समाज के पढ़े-लिखे और जागरूक होने की सराहना करते हुए 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहल साहू, जिला अध्यक्ष भागवत साहू, पूर्व अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र साहू व कमल किशोर साहू, महापौर मधुसूदन यादव, जिला पंचायत सदस्य देवकुमारी साहू, पूर्व अध्यक्ष गीता साहू, सीईओ सुरूचि सिंह, नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाजजन उपस्थित रहे।