
स्विस पैरा-आर्म रेसलिंग कप में भिलाई के श्रीमंत झा को सिल्वर मेडल, देश को किया गौरवान्वित
भिलाई के पैरा आर्म रेसलर श्रीमंत झा ने स्विट्जरलैंड में आयोजित "स्विस पैरा-आर्म रेसलिंग कप 2025" में 85 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर देश और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया। उन्होंने यह मेडल पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को समर्पित किया है।
भिलाई के श्रीमंत झा ने स्विस पैरा-आर्म रेसलिंग कप में जीता सिल्वर मेडल
पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को समर्पित किया अपना पदक
रायपुर, 30 अप्रैल 2025।छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी भिलाई के पैरा आर्म रेसलर श्रीमंत झा ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। श्रीमंत ने 25 से 27 अप्रैल तक स्विट्जरलैंड में आयोजित “स्विस पैरा-आर्म रेसलिंग कप 2025” में 85 किलोग्राम वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
श्री झा ने यह मेडल पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि हर एक मुकाबला वे देश के शहीदों के सम्मान में लड़ते हैं, और यही उनका सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने श्रीमंत झा को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। मुख्यमंत्री ने श्री झा के जज़्बे की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
श्रीमंत झा ने टूर्नामेंट में क्रोशिया के लुका ड्राकन को हराकर यह पदक हासिल किया। वे वर्तमान में विश्व में तीसरे और एशिया में पहले स्थान पर काबिज पैरा आर्म रेसलर हैं। अब तक वे 54 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं और लगातार देश का परचम लहरा रहे हैं।
अपने विजयी बयान में श्री झा ने कहा,
“यह मेरे लिए एक विशेष जीत है। मैंने अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए कड़ी तैयारी की थी। अब मेरा पूरा ध्यान आगामी प्रतियोगिताओं पर है। मेरा लक्ष्य भारत को और अधिक गौरव दिलाना है।”
श्रीमंत झा की इस उपलब्धि पर पीपुल्स आर्म रेसलिंग फेडरेशन इंडिया की अध्यक्षा प्रीति झिंगयानी, छत्तीसगढ़ के आर्म रेसलिंग अध्यक्ष जी. सुरेश बाबे, चेयरमैन बृजमोहन सिंह, सचिव श्रीकांत, और कृष्ण साहू ने भी उन्हें बधाई दी है।