
रेडमा चौक पर वाहन चेकिंग अभियान: शराब पीकर गाड़ी चला रहे चार चालक गिरफ्तार, कुल 14 वाहन जब्त
पलामू | 2 मई 2025|रेडमा चौक और आसपास के क्षेत्रों में जिला परिवहन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कुल 14 गाड़ियों को जब्त किया गया। यह कार्रवाई ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच के आधार पर की गई।
वाहन चेकिंग के दौरान 03 दोपहिया वाहन चालकों और 01 पिकअप मालवाहक गाड़ी के चालक को शराब पीकर वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर सभी चारों चालकों के नशे में होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उनकी गाड़ियों को जप्त कर शहर थाना परिसर में सुरक्षा की दृष्टि से खड़ा किया गया है।
इसके अतिरिक्त आज दोपहर 12:00 बजे विभिन्न चौक-चौराहों पर बिना अनुमति जबरदस्ती सवारी बैठा रहे 04 टेंपो और 04 ई-रिक्शा चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई। इन सभी गाड़ियों को भी जब्त कर शहर थाना परिसर में रखा गया है।
कुल मिलाकर कार्रवाई के तहत 13 दोपहिया वाहन, 01 टेंपो सवारी गाड़ी, 04 टेंपो और 04 ई-रिक्शा समेत 22 गाड़ियाँ जप्त की गई हैं। इनमें से 08 टेंपो सवारी गाड़ियों का चालान व फाइन हेतु जिला परिवहन कार्यालय पलामू भेजा गया है। वहीं, शराब पीकर वाहन चला रहे चार चालकों की गाड़ियों का चालान कल परिवहन कार्यालय भेजा जाएगा।
दिनांक 2 मई 2025 को जिला परिवहन कार्यालय, पलामू से 17 मोटरसाइकिल गाड़ियों पर कुल ₹31,150 का चालान जारी किया गया है।