
Jagdalpur News: गंगामुडा तालाब का सौदर्यीकरण कार्य मे घाट निर्माण व सी सी सडक़ निर्माण कार्यो का विधिवत भूमिपूजन किया गया।
गंगामुडा तालाब का सौदर्यीकरण कार्य मे घाट निर्माण व सी सी सडक़ निर्माण कार्यो का संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू के द्वारा विधिवत भूमिपूजन किया गया।
रजत डे रिपोर्टर जगदलपुर जिसमें निगम अध्यक्ष कविता साहू ,शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे। शहर के ऐतिहासिक तालाब मे आज शहर के गंगामुडा तालाब मे 02 नग घाट निर्माण लागत 45.66 लाख , तालाब के पूर्व बण्ड मे सीसी सडक 550 मीटर लागत 48.35, तालाब के दक्षिणी बण्ड 300 मीटर सी सी सडक लागत 45.66 लाख से गंगामुडा तालाब मे 01 करोड़ 39 लाख की लागत से सौदर्यीकरण निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया गया।
इस दौरान एम आई सी सदस्य यशवर्धन राव,उदयनाथ जेम्स, विक्रम सिंह डांगी, सुशीला बधेल, पार्षद श्वेता बधेल, कमलेश पाठक,ललिता राव,कोमल सेना,सुनीता सिंह, सूर्या पानी,सुखराम,लता निषाद,ममता पोटाई,मनोनीत पार्षद हरिश साहू ,सुरेंद्र झा,कौशल नागवंशी, आयुक्त प्रेम कुमार पटेल,कार्यपालन अभियंता ए के दत्ता, गौरनाथ नाग,अनवर खान व बडी संख्या मे वार्ड वासी उपस्थित थे।