
सुशासन तिहार 2025: राजनांदगांव में महिलाओं को मिला अंत्योदय राशन कार्ड, छलक पड़ी खुशियां
डोंगरगांव के विचारपुर नवागांव में आयोजित समाधान शिविर में कई महिलाओं को अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किए गए। इससे गरीब परिवारों को नि:शुल्क चावल और बेहतर जीवनयापन की मिली राहत। महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार।
📍 स्थान: राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ 📆 तिथि: 06 मई 2025
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम विचारपुर नवागांव में आयोजित समाधान शिविर महिलाओं के लिए उम्मीदों की किरण बनकर आया। इस शिविर में कई वंचित और जरूरतमंद महिलाओं को अंत्योदय राशन कार्ड प्रदान किए गए।
🌾 लाभान्वित महिलाएं:
-
धनेश्वरी कंवर (ग्राम टप्पा)
-
श्यामबाई (ग्राम तेंदूनाला)
-
नंदनी साहू
-
फिरोबाई व पुष्पा चौधरी (ग्राम सांगिनकछार)
-
महेश्वरी बंजारे (ग्राम तिलईरवार)
-
पूजा मेश्राम व भूमिका गाडा (विचारपुर नवागांव)
-
बरतनीन बाई (ग्राम ओड़ारबांधा)
🗣️ लाभार्थियों की प्रतिक्रिया:
राशन कार्ड पाकर भावुक महिलाओं ने कहा कि अंत्योदय योजना के तहत मिलने वाले नि:शुल्क चावल से उनका परिवार अब भूखा नहीं रहेगा। अब भोजन की चिंता नहीं, सम्मानजनक जीवन संभव है।
🙏 मुख्यमंत्री को धन्यवाद:
महिलाओं ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि सुशासन तिहार जैसी पहल से न केवल समस्याओं का समाधान हो रहा है बल्कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाएं भी ग्रामीण स्तर तक पहुंच रही हैं।