
सुशासन तिहार 2025: विचारपुर नवागांव में तत्काल मिला लर्निंग लाइसेंस, ग्रामीणों ने जताई खुशी
राजनांदगांव जिले के विचारपुर नवागांव में सुशासन तिहार के दौरान समाधान शिविर में ग्रामीणों को तत्काल लर्निंग लाइसेंस मिला। लालाराम साहू और योगेश्वर कंवर ने शासन की पहल पर जताई खुशी।
सुशासन तिहार में मिला तत्काल लर्निंग लाइसेंस, ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी की चमक
राजनांदगांव, 07 मई 2025।सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम विचारपुर नवागांव में आयोजित समाधान शिविर में परिवहन विभाग की अनूठी पहल ने ग्रामीणों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी। स्टाल में पहुंचे लालाराम साहू और योगेश्वर कंवर को तत्काल लर्निंग लाइसेंस मिलने पर विशेष उत्साह और खुशी देखने को मिली।
लालाराम साहू ने बताया कि वे लंबे समय से वाहन चलाने के लिए लाइसेंस बनवाना चाह रहे थे, लेकिन विभिन्न कारणों से यह संभव नहीं हो पा रहा था। समाधान शिविर में उन्होंने जैसे ही आवेदन किया, उन्हें तत्काल लर्निंग लाइसेंस मिल गया। उन्होंने इस सुविधा के लिए शासन-प्रशासन को धन्यवाद दिया और कहा,
“गांव में रहकर इतनी आसानी से लाइसेंस मिलना पहले संभव नहीं था। सुशासन तिहार सच में ग्रामीणों के लिए वरदान बनकर आया है।”
इसी प्रकार, योगेश्वर कंवर ने भी समाधान शिविर में लर्निंग लाइसेंस प्राप्त किया और कहा,
“शासन की यह पहल बेहद सराहनीय है, जो लोगों की समस्याओं का समाधान गांव में ही कर रही है।”
सुशासन तिहार 2025 में विभिन्न विभागों द्वारा आम जनता की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ आसान तरीके से मिल रहा है।