
अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस पर एसईसीएल प्रबंधन ने बांटा युवाओं में खेल सामग्री
गोपाल सिंह विद्रोही /बिश्रामपुर/एस ई सी एल बिश्ररामपुर क्षेत्र के द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2023 को अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस के अवसर में ग्रामीण बच्चों को खेल सामग्री दिया गया ।
ग्राम पोंडी की सरपंच श्रीमती मोहरमनिया के द्वारा ग्राम पोंडी के बच्चों के शारीरिक एवम मानसिक विकास के लिए फुटबाल एवम क्रिकेट खेल सामग्री देने का अनुरोध एस ई सी एल के महाप्रबंधक श्री अमित सक्सेना से किया गया । इसी तरह ग्राम गेतरा के सरपंच श्री गिरधारी लाल के द्वारा वालीबाल ,फुटबाल एवम क्रिकेट खेल सामग्री देने के लिए एस ई सी एल विश्रामपुर प्रबन्धन से अनुरोध किया गया।
एस ई सी एल प्रबन्धन ग्रामीण बच्चो के खेल प्रतिभा के विकास के लिए सतत सहयोग करती रही है। कंपनी के रूरल स्पोर्ट्स स्कीम के तहत परियोजना प्रभावित गांव में खेल सामग्री के सहयोग एवम गांवों के विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन में सहयोग किया जाता है।
इसी तारतम्य में एस ई सी एल विश्रामपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री अमित सक्सेना के निर्देशन में केतकी एवम गायत्री भूमिगत खान के परियोजना प्रभावित गांव पोंडी एवम गेतरा के युवाओं के खेल कौशल के विकास के लिए खेल सामग्री का वितरण दिनांक 15 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल विकास दिवस के अवसर किया गया।
ग्राम पोंडी में क्रिकेट एवम फुटबाल खेल सामग्री वितरण श्री दरोगा सिंह की उपस्थिति में एवम ग्राम गेतरा में सरपंच श्री गिरधारी लाल की उपस्थिति में वालीबाल क्रिकेट एवम फुटबाल खेल सामग्री का वितरण गांव के युवाओं को श्री आर के शर्मा मुख्य प्रबंधक कार्मिक ,श्री अनुपम दास प्रबंधक कार्मिक एवम कल्याण प्रभारी, श्री सतीष वर्मा सी एस आर प्रभारी एवम श्री संजय कुमार वरी लिपिक के द्वारा किया गया ।
ग्रामीण युवाओं के खेल प्रतिभा के विकास के लिए किए गए इस सहयोग के लिए सरपंच ग्राम पोंडी एवम गेतरा ने गांव के युवाओं की ओर से एस ई सी एल विश्रामपुर क्षेत्र का आभार व्यक्त किया ।